होम / Good News: नशे के खिलाफ काम करने वाले पुलिसकर्मी को…, CM सैनी ने प्रशासन को दे दी बड़ी खुशखबरी

Good News: नशे के खिलाफ काम करने वाले पुलिसकर्मी को…, CM सैनी ने प्रशासन को दे दी बड़ी खुशखबरी

• LAST UPDATED : December 4, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News:  हरियाणा में बढ़ते नशों के मामलों ने हरियाणा की स्थति को काफी खराब कर दिया है वहीं इसका बुरा प्रभाव हरियाणाके युवाओं पर देखने को मिल रहा है। ऐसे में हरियाणा सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। बढ़ते नशे को लेकर अब CM सैनी ने एक नई घोषणा की है। हरियाणा में नशे के खिलाफ सीएम नायब सिंह सैनी ने संज्ञान लेते हुए नशा तस्करी और कारोबार में शामिल लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। केवल इतना ही नहीं इसी बीच CM नायब सैनी ने पोलिसकर्मियों और पंचायतों को भी बड़ी खुशखबरी दे दी है ताकि वो शिद्दत से इस काम को अंजाम दें।

  • नशा तस्करों को लेकर क्या बोले CM सैनी?
  • नशा तस्करों की सूचना देने वालों का नाम रखा जाएगा गुप्त

Farmers Protest: जिद पर अड़े अन्नदाता, नोएडा कूच करेंगे आज हजारों किसान, टिकैत की बैठक में लिया गया फैसला

नशा तस्करों को लेकर क्या बोले CM सैनी?

इसदौरान CM सैनी ने कहा कि राज्य में नशा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव कोशिश करें। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों निर्देश दिए कि जो भी कदम उठाना पड़े, वो उठाएं। इसमें कोई भी कोताही न बरती जाए। उन्होंने राज्य के लोगों से भी अपील की कि अब इस समस्या को खत्म करने के लिए उन्हें भी आगे आना होगा और सरकार का सहयोग करना होगा। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने नशे के खिलाफ अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को मेडल से सम्मानित करने और गांव को नशा मुक्त करने वाली पंचायतों को प्रोत्साहन देने की घोषणा की।

Haryana Weather Update: हरियाणा वालों की अब छूटेगी कंपकंपी, धूप के साथ साथ चलेंगी ठंडी हवाएं, जानिए आज का अपडेट

नशा तस्करों की सूचना देने वालों का नाम रखा जाएगा गुप्त

केवल इतना ही नहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने ये भी कहा कि राज्य सरकार ने एक पहल शुरू की है, जिसके तहत नशा तस्कर या तस्करी से संबंधित सूचना देने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाएगा और उसकी जानकारी भी गुप्त रखी जाएगी। उनक पहचान इसलिए गुप्त रखी जाएगी ताकि उन्हें आगे कोई समस्या न हो। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायतों से कहा कि वो अपने गांव को नशा मुक्त बनाने का प्रयास करें । नशा मुक्त गांव घोषित करने वाली पंचायतों को सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया जाएगा।

Haryana Farmer Protest: किसान छह दिसंबर को दिल्ली के लिए करेंगे पैदल मार्च, सीएम सैनी ने की कृषि संबंधी कई घोषणाएं

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT