India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव के नजदीक आते ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देश के युवाओं से बड़ा वादा कर डाला है। उन्होंने कहा है कि आज मैं प्रदेश के युवाओं से वादा करता हूं कि चुनाव का परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में लूंगा, पहले 24 हजार भर्तियों की नियुक्तियां दूंगा।उन्होंने कहा की जब युवाओं की नौकरी पक्की हो जाएगी, तब ही शपथ लूंगा। इतना ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि भर्ती रोको गैंग ने युवाओं का भविष्य खराब कर दिया है।
WhatsApp पर किया मैसेज का रिप्लाई तो खाली हो सकता है अकाउंट!
CM सैनी का कहना है कि भर्ती रोको गैंग ने युवाओं का भविष्य खराब कर दिया है। उन्होंने भर्ती गैंग कांग्रेस को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हम भर्ती करने वाले थे, लेकिन भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला के नेता जयराम रमेश चुनाव आयोग के पास चले गए और सभी भर्तियां रुकवा दीं।नायाब सैनी ने युवाओं के मन में उम्मीद जगाते हुए कहा कि 24 हजार युवाओं की भर्तियां हमारे पास तैयार हैं, सिर्फ रिजल्ट घोषित करना बाकी है। उन्होंने कहा की जैसे ही जयराम रमेश चुनाव आयोग से अपनी शिकायत वापस लेते हैं और आयोग मंजूरी देता है वैसे ही तो हम तुरंत 24 हजार नौकरियां दे देंगे।
CM सैनी ने अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी को भी आड़े हाथो ले लिया और कहा कि, राहुल गाँधी झूठ की पटकथा लिखते हैं । उन्होंने कांग्रेस को नया नाम भी दे दिया । कांग्रेस पर हमला करते हुए नायब सैनी कहते हैं कि भर्ती रोको गैंग ने युवाओं का भविष्य खराब कर दिया है। और उस पटकथा को फैलाने का काम हुड्डा, सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और कई बड़े नेता कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने जम्मू में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ समझौता किया है, जिसके तहत कांग्रेस ने धारा 370 और 35ए को पुनः लागू करने की बात की है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है, जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद और अस्थिरता के युग में वापस धकेलने का प्रयास है।
Haryana Election 2024: इस चुनाव में दिखेगा पारिवारिक कलह, आमने-सामने दिखेंगी दो पहलवान बहनें !
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…