होम / CM Nayab Singh Saini : परिवार सहित सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचे महाकुंभ में, त्रिवेणी में लगाई डुबकी, योगी सरकार की तैयारियों को सराहा 

CM Nayab Singh Saini : परिवार सहित सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचे महाकुंभ में, त्रिवेणी में लगाई डुबकी, योगी सरकार की तैयारियों को सराहा 

BY: • LAST UPDATED : February 6, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini : सीएम सैनी ने प्रयागराज महाकुंभ में आज मां गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में सपरिवार स्नान किया। पवित्र स्नान के बाद मां गंगा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख,शांति और समृद्धि की कामना की।

CM Nayab Singh Saini : स्वर्णिम काल की गौरव गाथा का प्रत्यक्ष प्रमाण बनेगा

उन्होंने कहा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विश्व के सबसे बड़े जन समागम का कुशल आयोजन जिस तरीके से किया गया है, उसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं। यह ऐतिहासिक एवं गौरवपूर्ण महाकुंभ पीढ़ियों तक सनातन धर्म के स्वर्णिम काल की गौरव गाथा का प्रत्यक्ष प्रमाण बनेगा। हमारी प्राचीन सनातन परंपरा और महान सांस्कृतिक विरासत को अभिव्यक्त करते इस भव्य महाकुंभ में दुनियाभर के लोग भारत के वैभव से पुनः साक्षात्कार ग्रहण कर रहे हैं।

CM Nayab Singh Saini

CM Nayab Singh Saini : परिवार सहित सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचे महाकुंभ में, त्रिवेणी में लगाई डुबकी

सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे वह प्रयागराज पहुंचे। एयरपोर्ट पर स्थानीय भाजपा के नेताओं ने उनका स्वागत किया। सीएम के साथ हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के अलावा सीएम के परिवार के कई सदस्य हैं। सीएम सैनी ने परिवार के साथ अरैल पहुंचकर त्रिवेणी में डुबकी लगाई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया।

वह स्नान करने के बाद कुछ साधु-संतों के साथ मुलाकात भी करेंगे। त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। महाकुंभ नगर आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मुख्यमंत्री सैनी का कुंभ कलश भेंट कर भव्य स्वागत किया और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उनका अभिनंदन किया।

आस्था का संगम ही नहीं, सनातन संस्कृति का जीवंत धरोहर है महाकुम्भ

मुख्यमंत्री सैनी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि महाकुम्भ केवल आस्था का संगम नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की जीवंत धरोहर है। यह आयोजन भारत की आध्यात्मिक शक्ति और सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रतीक है, जिसे आज पूरा विश्व देख रहा है और गौरव की अनुभूति कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस विराट आयोजन की भव्यता की सराहना करते हुए कहा कि महाकुम्भ 2025 सनातन धर्म की दिव्यता और गौरवशाली परंपराओं का प्रतीक बनेगा।

CM Nayab Singh Saini

नकारात्मकता प्रचारित करने का एजेंडा स्वीकार्य नहीं

नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह सनातन का वह केन्द्र है जहां पीढ़ियों से लोग मां गंगा की त्रिवेणी में आकर डुबकी लगाते हैं और अपने जन्म को धन्य करते हैं। न केवल देश बल्कि सकल विश्व से लोग इस महासमागम का हिस्सा बनने आ रहे हैं। ऐसे में, जब भी कोई अच्छा काम होता है तो कुछ लोगों का ध्येय उसमें विघ्न डालने का बन जाता है।

कुछ लोग प्रायोजित एजेंडे के तहत या जानबूझकर नकारात्मकता के प्रसार को ही अपना लक्ष्य बनाकर इस पवित्र समागम में आ रहे हैं जो कि गलत है और किसी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सकारात्मक पक्षों को देखने के बजाए नकारात्मक पहलुओं के पीछे ऊर्जा बर्बाद करना कुछ लोगों का ध्येय बन गया है। सैनी ने ऐसे तत्वों को नसीहत देते हुए कहा कि बेहतर होगा कि अगर उन्हें कोई नकारात्मकता दिख रही है तो उसे दूर करने में शासन-प्रशासन का सहयोग करें।

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी अपने अनुभव किये साझा

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि यहां की व्यवस्थाओं को देखने के बाद मैं योगी आदित्यनाथ को तहेदिल से बधाई देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि अब तक 40 करोड़ लोग यहां आ चुके हैं। आज मैंने कम से कम 1 करोड़ लोगों को पवित्र स्नान करते देखा। यह दुनिया भर के बड़े विश्वविद्यालयों के लिए एक बड़ी केस स्टडी है कि कैसे दो महीने तक 40-50 करोड़ लोगों के ठहरने की व्यवस्था यहां की जाती है।

MP Kartikeya Sharma : राज्यसभा में सांसद कार्तिकेय शर्मा ने किया संबोधित, अहम मुद्दों पर रखे विचार

Kumari Selja : अमेरिका सरकार द्वारा 104 भारतीयों को डिपोर्ट पर बोली सैलजा – सरकार रोजगार के अवसर प्रदान करे तो युवाओं को विदेश जाने की जरूरत ही नहीं 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT