इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini Karnal Visit : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी शनिवार को अपने चुनाव प्रचार के दौरान करनाल की नई सब्जी मंडी में पहुंचे, जहां व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों से वोट की अपील की।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नई सब्जी मंडी करनाल के व्यापारियों ने उनका समर्थन किया है और आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वह उनको भारी बहुमत देकर जीत दिलाने का काम करेंगे।
वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम में शनिवार से शुरू हो चुके हैं। आज प्रधानमंत्री के अंबाला और सोनीपत में दो रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वह भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील करेंगे, ताकि हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर जीत हासिल हो सके।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को लोग पसंद कर रहे हैं जिसके चलते एक बार फिर से हरियाणा ही नहीं पूरे भारत में भारतीय जनता पार्टी को अच्छा समर्थन मिल रहा है और तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह की भी हरियाणा में कई जनसभाएं हैं जहां पर वह हरियाणा के लोगों के बीच में पहुंचकर उनसे वोट की अपील करेंगे।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा झूठ बोलने का काम करते हैं। सुबह जब वह उठाते हैं, उस समय से ही वह झूठ बोलना शुरू हो जाते हैं और ज़ब रात को सोने के लिए बेड पर जाते हैं उस समय तक झूठ बोलते हैं, लेकिन देश की जनता जान चुकी है और जैसे पिछले लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी, उसी प्रकार इस लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की जीत होने जा रही है।
यह भी पढ़ें : PM Modi Ambala Visit : पीएम के अंबाला आगमन को लेकर उत्साह
यह भी पढ़ें : Haryana Heat Wave : मई के तीसरे हफ्ते दिखी गर्मी, सिरसा में पारा, 47 डिग्री पार
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rule 134A : हरियाणा में गरीब बच्चों को नियम 134ए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Police: रोहतक में सीआईए-2 पुलिस को बड़ी सफलता मिली…
हरियाणा से अक्सर चोरी और डाके की वारदात सामने आती रहती हैं। लेकिन इस बार…
हाल ही में CM नायब साइन सभा को संबोधित करने जींद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने…
सुबह विपक्षी दलों ने की थी तुरंत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Factory Fire : जिले के बरसत रोड स्थित कारपेट…