होम / CM Nayab Saini New Education Policy : हरियाणा में शिक्षा व्यवस्था का कायाकल्प: सीएम नायब सिंह सैनी ने की नई शिक्षा नीति पर अहम बैठक, अब कॉलेजों में…

CM Nayab Saini New Education Policy : हरियाणा में शिक्षा व्यवस्था का कायाकल्प: सीएम नायब सिंह सैनी ने की नई शिक्षा नीति पर अहम बैठक, अब कॉलेजों में…

BY: • LAST UPDATED : January 11, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini New Education Policy:  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ नई शिक्षा नीति (NEP) को लागू करने और प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान सीएम ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने और शिक्षकों की कमी दूर करने पर जोर दिया। हरियाणा के कॉलेजों में ही IAS-HCS एग्जाम कोचिंग मिलेगी।

CM Nayab Saini New Education Policy : स्कूलों में शिक्षकों की कमी होगी दूर

सीएम सैनी ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रदेश में ऐसा कोई स्कूल नहीं होगा, जहां शिक्षकों की कमी हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के लिए रेशनलाइजेशन प्रक्रिया अपनाते हुए व्यापक योजना तैयार की जाए।

हरियाणा सीएम नायब सैनी। - Dainik Bhaskar

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं पर जोर

मुख्यमंत्री ने सभी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों के अनुपात को संतुलित रखने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने पर बल दिया। इसके साथ ही स्कूलों और कॉलेजों में स्वच्छता, पेयजल, शौचालय और स्मार्ट क्लास रूम जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

Sonipat Accident: कोहरे के कारण हुआ भयंकर सड़क हादसा, सोनीपत-NH पर आपस में टकराए 5 वाहन

आधुनिक शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी

सीएम सैनी ने कॉलेजों में स्मार्ट क्लास रूम की स्थापना की योजना बनाई, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी हो सके। उन्होंने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगते हुए कहा कि निर्माणाधीन कॉलेज भवनों का काम जल्द पूरा किया जाए और विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

Haryana Goverment: नायब सरकार ने अग्निवीरों को दी बड़ी खुशखबरी, खबर जानकर खुशी से उठेंगे झूम

गीता पढ़ाई जाएगी आठवीं तक

नई शिक्षा नीति के तहत, संस्कारवान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने कक्षा 8वीं तक गीता को पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में नैतिक और सांस्कृतिक मूल्य बढ़ेंगे। वहीं बैठक में पंचकूला में एक बड़े वाचनालय की स्थापना का भी निर्णय लिया गया। सीएम ने कहा कि यह वाचनालय विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण पठन सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोला जाएगा।

हरियाणा बनेगा शिक्षा का वैश्विक केंद्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) युग को ध्यान में रखते हुए शिक्षा प्रणाली में आधुनिक बदलाव लाने का आह्वान किया।

Haryana Farmers: सांसद हनुमान बेनिवाल ने किसानों के लिए उठाई आवाज, सरकार से कर डाली बड़ी मांग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT