India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री के पानीपत आगमन पर कहा कि जब भी पीएम हरियाणा में आए हैं, हरियाणा में हमेशा अलग जोश देखने को मिला है। पिछली बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पानीपत आए थे तब भी उन्होंने आह्वान किया था बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का।
हमारी सरकार ने बेटियों के हित में काम किया है, आज दूसरी योजना की शुरुआत भी करने पानीपत में पीएम आ रहे हैं, उस योजना का लाभ महिलाओं मिलेगा, रोजगार का साधन खड़ा होगा, हमारी महिलाएं सशक्त होंगी, वो आज सखी बीमा योजना की शुरुआत करने आ रहे हैं।
वहीं शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों को लेकर कहा कि मोदी जी ने 10 साल में किसानों के हित में मजबूत काम किए हैं, चाहे MSP देने की बात हो, चाहे फसल की सुरक्षा की बात हो, लगातार मजबूत और सशक्त करने का काम किसानों को पीएम मोदी की सरकार कर रही है। किसानों के खर्चे कम हों और उनकी आय बढ़े और किसान मजबूत हों, उसके लिए सरकार काम कर रही है।
सीएम नेे कहा कि सरकार किसानों के लिए काफी काम कर रही है, जो लोग किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, चाहे वो कांग्रेस है या अन्य दल, उन्हें अपने गरेबान में झांकना चाहिए फिर दूसरे के ऊपर उंगली उठानी चाहिए, किसानों को मजबूत करने का काम ये सरकार कर रही है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी की तरफ से हार की जिम्मेदारी लेने पर कहा कि उन्होंने जिम्मेदारी देरी से ली है।
पंचकुला और अंबाला जिलों के सड़क मार्ग की गंभीर चुनौतियों से कराया अवगत India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana NCB : हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख पुलिस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani-Mahendragarh : भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की जनता की महत्वपूर्ण मांगों को…
नई दिल्ली से सिरसा वाया महम-रोहतक-हांसी-हिसार व सिरसा तक नई इंटरसिटी गाड़ी चलाई जाए भिवानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smart India Hackathon : पाइट में बना हरियाणा का नोडल सेंटर,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Sikh Ekta Dal : कुरुक्षेत्र में हरियाणा सिख एकता…