India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : आगामी 9 दिसंबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पानीपत दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह ने रविवार देर रात हरियाणा सचिवालय चंडीगढ़ से अधिकारियों की बैठक को संबोधित किया जिसने पानीपत से डीसी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी और विभागों के अध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं के लिए बैठने की अलग व्यवस्था हो। कोई भी बस कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं को सभा स्थल के आसपास उतरकर ही पार्किंग वाले स्थान पर जाए ताकि महिलाओं को कार्यक्रम में पहुंचने में दिक्कत ना हो। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के दौरे के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य सचिव विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त डॉ अमित कुमार अग्रवाल, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने मुख्यमंत्री नायब सिंह को आश्वस्त किया कि कार्यक्रम में आगंतुकों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल के पास 35 एकड़ पार्किंग के लिए स्थान उपलब्ध है। जिसमें से 5 एकड़ में कारों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। 30 एकड़ में बसों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर तक टेंट की व्यवस्था पूरी होगी और 6 दिसंबर तक पार्किंग की व्यवस्था पूरी हो जाएगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री को सभी व्यवस्थाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई। बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र पाल मलिक, शुगर मिल के एमडी मनदीप कुमार,एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना ज्योति मित्तल, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता धर्म सिंह सुहाग, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर शशि गर्ग, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता राजेश कौशिक राहुल पूनिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baisakhi Festival : प्रदेश के ऐसे श्रद्धालु व जत्थे जो कि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : अज्ञात व्यक्ति ने राजस्थान भाजपा का स्टेट सेक्रेटरी…
अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन का पुलिस रिमांड…
44 करोड़ की लागत से बने इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का करेंगे उद्घाटन 1.75 करोड़ की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : साइबर क्राइम और नशा मुक्ति को रोकने…
फतेहाबाद के जाखल इलाके के सरपंच के घर अज्ञात लोगों ने बरसाए पत्थर सीसीटीवी कैमरे…