होम / CM Nayab Saini In Panipat : मुख्यमंत्री नायब सिंह ने आज प्रदेश के 83 हजार 633 लाभार्थियों को दिया 100 करोड़ रुपये से भी अधिक का लाभ

CM Nayab Saini In Panipat : मुख्यमंत्री नायब सिंह ने आज प्रदेश के 83 हजार 633 लाभार्थियों को दिया 100 करोड़ रुपये से भी अधिक का लाभ

• LAST UPDATED : June 30, 2024
  • पानीपत की अनाज मंडी में हुआ राज्य स्तरीय समारोह, मुख्यमंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
  • केन्द्र व राज्य की डबल इंजन सरकार असल मायने में गरीब हितैषी : मुख्यमंत्री

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini In Panipat : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि केन्द्र व हरियाणा की डबल इंजन की सरकार असल मायने में गरीब हितैषी है और गरीब को आर्थिक रूप से मजबूत व सशक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। कांग्रेस की सरकार में गरीबों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, बिचौलियों व कमिश्नखोरों की मनमानी चलती थी, लेकिन उनकी सरकार में न कोई बिचौलिया है, न कट, न कमीशन और न ही किसी सिफारिश के लिए चक्कर काटने की जरूरत है, योजनाओं का लाभ सीधे गरीबों के खातों में पहुंच रहा है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह आज पानीपत की अनाज मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन, डा. भीम राव अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

CM Nayab Saini In Panipat : लाभार्थियों को लगभग 63 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने इन तीनों महत्वकांक्षी योजनाओं के 83 हजार 633 लाभार्थियों को 100 करोड़ 68 लाख रुपये से अधिक की राशि का लाभ दिया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 75,330 नए लाभार्थियों को पेंशन के रूप में 22.59 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई। इसी तरह से डॉ. बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत 2003 लाभार्थियों को 15.09 करोड़ रुपये की सहायता राशि मकान मरम्मत के लिए जारी की गई है। इसी प्रकार से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के 6,300 लाभार्थियों को अधिकार पत्र एवं 1-1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता के पत्र प्रदान किये। ऐसे लाभार्थियों को लगभग 63 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा।

CM Nayab Saini In Panipat

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना चलाई

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गरीब व्यक्ति का बिजली का बिल जीरो करने का लक्ष्य है। हैप्पी योजना के तहत गरीबी परिवारों के प्रत्येक सदस्य को प्रति वर्ष एक हजार किलोमीटर तक की मुफ्त रोडवेज यात्रा का लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना का विस्तार कर चिरायु हरियाणा योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का अंत्योदय परिवारों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि गरीबों को बेटी की शादी में दिक्कत न हो इसलिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना चलाई हुई है। इसके तहत गरीब परिवारों की बेटियों की शादी पर 71 हजार रुपये तक शगुन दिया जाता है।

2.32 लाख वृद्धजनों का भत्ता किया गया स्वचालित

मुख्यमंत्री ने कहा कि मई 2022 में वृद्धावस्था सम्मान भत्ते को प्रो-एक्टिव मोड पर शुरू किया था। तब से अब तक 2 लाख 32 हजार वृद्धजनों का भत्ता स्वचालित किया गया है। इसी के तहत आय सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये वार्षिक की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में केवल 1,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती थी, लेकिन अब उनकी सरकार ने इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रतिमाह किया है। इस समय प्रदेश में सरकार द्वारा 20 लाख से अधिक बुजुर्गों को 605 करोड़ रुपये की राशि प्रतिमाह प्रदान की जा रही है।

हर गरीब व्यक्ति के सिर पर छत होने के सपने को किया जा रहा है साकार

मुख्यमंत्री श्री नाय़ब सिंह ने कहा कि हर गरीब व्यक्ति के सिर पर छत देने के सपने को साकार करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 63 हजार परिवारों को मकान दिये गये हैं और 16 हजार मकान निर्माणाधीन हैं, जिनकी चाबी जल्द ही लाभार्थियों को सौंपी जाएगी।

उन्होंने बताया कि मकान की मरम्मत के लिए डॉ बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत मकान की मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये तक की राशि लाभार्थी को दी जाती है। आज ही डॉ. बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के 2,003 लाभार्थियों को 15.09 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई है।

कांग्रेस के 60 साल के शासनकाल पर भाजपा के 10 साल भारी : महिपाल ढांडा

हरियाणा के विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि कांग्रेस सरकार 60 साल में गरीबों का भला नहीं कर पाई, भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में ही गरीबों का भला कर दिया है। हर गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता झूठ बोलकर गरीबों को बरगला रहे थे कि भाजपा सरकार आएगी तो संविधान बदल देगी, लेकिन अब जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है।

जनता अब कांग्रेस नेताओं के बहकावे में नहीं आने वाली है।अब हर गरीब को इलाज मिल रहा है। उन्हें इलाज के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ता है। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री बिशम्बर सिंह ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह का धन्यवाद किया और कहा कि विगत 2014 से लेकर पिछले पौने दस साल के शासनकाल में गरीबों की भलाई के लिए काम किया गया है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल, सभी के लिए आवास विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद साईन, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव असीमा बराड़, भाजपा के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ïट, भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रमुख गजेन्द्र सलुजा, जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर, पूर्व मेयर अवनीत कौर, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज यादव, एसपी अजीत सिंह शेखावत, सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार आदि मौजूद रहे। इस मौके पर उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह का बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में अतिरित उपायुक्त डॉ. पंकज यादव ने जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, विधायकों व अन्य विशिष्ठï अतिथियों के अलावा कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें : MP Kumari Selja : टी-20 वर्ल्ड कप-2024 जीतने पर कुमारी सैलजा ने दी इंडिया टीम को बधाई

यह भी पढ़ें : India Won ICC T20 World Cup : भारतीय टीम की विराट जीत : 17 साल के बाद जीता टी-20 वर्ल्ड कप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox