India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM on Budget : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये गए बजट से गरीब व किसान सशक्त होगा तथा युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। बजट से गरीब के सर पर छत मुहैया करवाने में मदद मिलेगी। बजट के प्रावधानों से देश के विकास की गति बढ़ेगी तथा देश के वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत बनने का सपना साकार होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सर्वाेमुखी एवं रोजगारोन्मुखी बजट पेश करने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री पीटीसी सुनारिया में पासिंग आउट परेड में मुख्यथिति के रूप में शिरकत करने उपरान्त मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 9 वर्षों में वर्तमान प्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यप्रणाली में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया, जिससे गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बिना पर्ची-बिना खर्ची योग्यता के आधार पर सरकारी रोजगार दिया जा रहा है, जिससे युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ी है। प्रदेश में नशे पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्थापना की गई है। एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार भर्ती रोको गैंग के प्रयासों को सफल नहीं होने देगी तथा प्रदेश के युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर पुलिस बल में 1265 जवान शामिल होने से पुलिस की नफरी बढ़ेगी तथा हरियाणा पुलिस नई शक्ति के साथ लोगों की सेवा व सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। इन जवानों के पुलिस बल में शामिल होने से आमजन में सेवा व सहयोग की भावना और प्रबल होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस का कर्तव्य आम जनता की सेवा व सुरक्षा करना है तथा अपराधियों के मन में कानून का डर पैदा करना है। पुलिस द्वारा अपराधियों व नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए सजा दिलवाने का कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा पुलिस को आधुनिक तकनीक से युक्त करने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि पासिंग आउट परेड में 18 कंपनियों के 1265 जवान शामिल हुए। इनमें से दस कंपनियों के जवानों ने पीटीसी सुनारिया तथा 8 कंपनियों के जवानों ने मधुबन पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, मीडिया प्रदेश सह प्रभारी शमशेर खरक व प्रदेश सचिव रेणु डाबला आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Anil Vij’s Statement On Budget : जो बज़ट पेश हुआ है ये वास्तव में विकसित भारत की नींव रखी गई : अनिल विज
यह भी पढ़ें : Assembly Elections 2024 को लेकर भाजपा की विशेष तैयारी, भाजपा के एससी नेता करेंगे प्रदेश भर में प्रवास
यह भी पढ़ें : Cleanliness Fortnight In Panipat : मंत्री महिपाल ढांडा ने पानीपत के शिमला मौलाना में किया स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…