CM Press Note : फरीदाबाद का नहर पार क्षेत्र होगा ग्रेटर फरीदाबाद !

फरीदाबाद/

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को लघु सचिवालय में मीटिंग को संबोधित किया. बता दें फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMD) की पहली मीटिंग जो कि लघु सचिवालय के कांफ्रेस हाल में संपन्न हुई. इसके बाद सीएम ने पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया।

सीएम मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रैंस में कहा कि, फरीदाबाद का नहरपार क्षेत्र अब ग्रेटर फरीदाबाद के नाम से जाना जाएगा. इस क्षेत्र में विकास को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी, तीन हिस्सों में बसे शहर को ग्रेटर फरीदाबाद से जोडऩे के लिए कुछ बड़ी परियोजनाएं भी जल्द शुरू की जाएंगी।

जिले की लंबी सीमाएं ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में शामिल होंगी

इसके साथ ही फरीदाबाद जिला की 741 स्क्वेयर किलोमीटर लंबी पूरी सीमा जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र शामिल हैं, सभी को एफएमडीए में शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार(आज) को लघु सचिवालय के कांफ्रेस हाल में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की पहली मीटिंग में संबोधित कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद शहर में पहले एचएसवीपी(HSVP), नगर निगम, PWD, स्मार्ट सिटी जैसी कई संस्थाएं विकास कार्य कराती थीं. इन सभी संस्थाओं के कार्य के दौरान तालमेल की कमी रहती थी. अब सभी विकास कार्य एफएमडीए के अंतर्गत आएंगे, और कार्यों में तालमेल के लिए एक इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी तैयार किया जाएगा।

उनहोंने कहा कि जनसंख्या और क्षेत्र के मामले में फरीदाबाद जिला गुरुग्राम से बहुत बड़ा है, गुरुग्राम में 115 सेक्टर हैं. जबकि फरीदाबाद में 179 सेक्टर विकसित हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि कुछ भौगोलिक कारणों से फरीदाबाद जिला विकास में पिछड़ा है।

लेकिन अब इसे हम गुरुग्राम से भी आगे लेकर जाएंगे, उन्होंने कहा कि एफएमडीए के गठन के बाद नई व्यवस्थाएं बनेंगी और भ्रष्टाचार कम होगा, उन्होंने कहा कि अब हमें मुख्य परियोजनाओं को एफएमडीए को सौंपना है।

उन्होंने बताया कि पूरे फरीदाबाद जिला में 1700 किलोमीटर का सडक़ नेटवर्क है, जिसमें से एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी(HSIIDC) और एमसीएफ(MCF) की 182 किलोमीटर सडक़ें एफएमडीए(FMD) में शामिल हो जाएंगी.

उन्होंने कहा कि अब भविष्य में नई सडक़ परियोजनाओं का निर्माण भी एफएमडीए ही करेगा. मीटिंग में उन्होंने बताया कि नगर निगम के 16 रैनीवैल और एचएसवीपी, के 8 रैनीवैल सहित कुल 22 रैनीवैल अब एफएमडीए को ट्रांसफर हो जाएंगे।

एफएमडीए के संचालन के लिए शुरूआती वर्ष में 105 करोड़ रुपये

इसके साथ ही 396 किलोमीटर लंबी पेयजल पाईपलाईन को भी एफएमडीए टेकओवर करेगा, उन्होंने बताया कि 600 एमएम(MM) से उपर की सभी सीवर लाईनों का कार्य अब एफएमडीए देखेगा. जिसकी लंबाई 202 किलोमीटर है. इसके साथ ही सभी एसटीपी और सीटीपी भी एफएमडीए ही टेकओवर करेगा. शहर में संचार व्यवस्था को लेकर भी एफएमडीए एक नया नेटवर्क तैयार करेगा।

शहर के सेक्टर 16 ए में स्थित एचएसवीपी(HSVP) के गेस्ट हाउस, सेक्टर-12 कन्वेशन सेंटर,  टाउन पार्क सेक्टर 31 और 12, सेक्टर -31 स्पोटर्स कॉप्लेक्स सहित कई इमारतें भी एफएमडीए को सौंपी जाएंगी. उन्होंने बताया कि पहले साल में कुशल तकनीकी स्टाफ की कमी को नगर निगम और एचएसवीपी से लेकर पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने पहली मीटिंग में बताया कि एफएमडीए के संचालन के लिए शुरूआती वर्ष में 105 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी, और जरूरी हुआ तो सरकार और भी पैसा देगी. उन्होंने बताया कि अर्बन लोकल बॉडी को मिलने वाली दो प्रतिशत स्टांप ड्यूटी में से एक प्रतिशत अब एफएमडीए के पास जाएगी।ए

फएमडीए के सभी कार्य पेपरलैस होंगे, साथ ही जीएमडीए(JMDA) के साथ मिलकर फरीदाबाद में सिटी बस सर्विस शुरू की गई है. जल्द ही 20 बसें गुरुग्राम से मंगवालकर और चलाई जाएंगी. मांग बढऩे पर कुछ और बसे एफएमडीए भी खरीद सकता है।

HSIIDC कार्यालय का एक तल किराए पर लिया जाएगा

उन्होंने बताया कि एफएमडीए के कार्यालय के लिए फिलहाल आईएमटी स्थित एचएसआईआईडीसी(HSIIDC) कार्यालय का एक तल किराए पर लिया जाएगा. मीटिंग में शहर को लेकर विजन डॉक्यूमेंट 2041 भी प्रस्तुत किया गया।

उन्होंने एफएमडीए के तीन गैर सरकारी सदस्यों डा. एसएस बंसल, अमित भल्ला और वीआर भाटिया को नियुक्त किया गया है. और तीन सदस्यों को बाद में नियुक्त किया जाएगा. मीटिंग में एफएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल ने एफएमडीए का विजन डॉक्यूमेंट प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव के विधायक राजेश नागर, बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा,  पृथला के विधायक नयनपाल रावत, एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा, मेयर सुमन बाला, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़, मीडिया सलाहकार अमित आर्य, कमिश्नर संजय जून, पुलिस आयुक्त ओपी सिंह, उपायुक्त यशपाल, एफएमडीए की डिप्टी सीईओ गरिमा मिल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे रहे।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

World Meditation Day पर ब्रह्माकुमारीज में हुआ कार्यक्रम आयोजित, प्रभु से संबंध जोड़ने को ही कहते हैं योग या आध्यात्मिक ज्ञान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…

5 hours ago

Sarvajatiya Poonia Khap नशे के खिलाफ आवाज करेगी बुलंद, जानें नशे के खिलाफ क्या है खाप की रूपरेखा

हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…

6 hours ago

Punganur Cattle : तावडू में पुंगनूर नस्ल की गाय के जोड़े को देखने के लिए दूर दराज से आ रहे गौभक्त

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…

6 hours ago