India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लिया। इस दौरान पावर ग्रिड और पंचायत विभाग के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना जताई गई, जिससे दोनों विभागों के बीच सहयोग बढ़ेगा और प्रदेश में विकास कार्यों को गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री सैनी का यह दौरा विशेष रूप से सरकारी परियोजनाओं की समीक्षा और विभागीय समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से था। बताया जा रहा है कि यह MOU ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति और पंचायतों के कार्यों में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इससे ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर बेहतर हो सकेगा, जो मुख्यमंत्री सैनी की सरकार की प्राथमिकता में है।
इसके बाद, मुख्यमंत्री सैनी ने गुरुग्राम में आयोजित होने वाले ‘कॉपरेटिव वीक’ के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से सहकारी समितियों के प्रतिनिधि एकत्र हुए थे, और मुख्यमंत्री ने उन्हें संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने सहकारी संस्थाओं के महत्व पर जोर दिया और उन्हें राज्य के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
मुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल प्रशासनिक समीक्षा का हिस्सा था, बल्कि प्रदेश के विकास और जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी स्पष्ट करता है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Middha: हरियाणा के डिप्टी स्पीकर और जींद विधानसभा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mohali's Fortis Hospital : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Digital Arrest Case: देश में ठगी के नए-नए तरीके सामने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Road Accident : नेशनल हाईवे पर शाम के समय गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jobs In Haryana: हरियाणा में 10वीं पास युवाओं के लिए…
अधिकारी काम करेंगे तो मिलेगा सम्मान, नहीं तो होगी कार्रवाई पंचायत विभाग का नया फैसला…