India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini: हरियाणा में चुनावों के बीच मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के नाम पर चर्चा जारी है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खुद को सीएम पद का उम्मीदवार बताते हुए कहा है कि उनके साथ कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी इस दौड़ में हैं। उनके इस बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने सुरजेवाला को बताया कि उनकी स्थिति भी कुमारी सैलजा जैसी खराब न हो जाए।
सैनी ने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद का बोलबाला है, जिससे कोई भी नेता बाहर नहीं निकल सकता। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कुमारी सैलजा को पहले ही किनारे किया जा चुका है, और अब रणदीप सिंह सुरजेवाला की बारी आ सकती है। उनका यह बयान कांग्रेस के आंतरिक विवादों को उजागर करता है, जहां एक ओर भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा और सुरजेवाला सीएम बनने की आकांक्षा रखते हैं, वहीं दूसरी ओर पार्टी का नेतृत्व परिवार के हाथों में ही सीमित रहता है।
इसके अलावा, कांग्रेस में उप मुख्यमंत्री पद के लिए भी खींचतान जारी है। चिरंजीव राव और नीरज शर्मा जैसे नेता डिप्टी सीएम बनने की इच्छाएं व्यक्त कर चुके हैं। इस सबके बीच कांग्रेस को बिना किसी स्पष्ट सीएम फेस के चुनाव लड़ना एक चुनौती बनता जा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि अंत में कौन सा नेता पार्टी की कमान संभालता है और क्या यह परिवारवाद की प्रवृत्ति को तोड़ पाएगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Constitution Day 2024 : संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित…
पंचकूला, हिसार, पानीपत, रेवा़ड़ी और करनाल समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में डेंगू…
हरियाणा के सिरसा से काले हिरण के शिकार को लेकर मामला गरमा गया है। दरअसल…
अक्सर ऐसा होता है दिल के मरीज खाने पीने में परहेज नहीं करते। ऐसे में…
पाक और अफगानिस्तान के बीच इस समय हिला डालने वाली जंग छिड़ी हुई है। दरअसल,…
भारत को सम्मानित करने वाले खिलाड़ियों की संख्या धीरे धीरे कम होती जा रही है।…