India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद भी सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष में लगातार घमासान मचा हुआ है। दोनों ही एक दूसरे को निशाना बनाए हुए है। ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की ओर से कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को डोम कहे जाने के बाद विवाद शुरू हो गया। कांग्रेस मुख्यमंत्री पर सवाल उठाने लगी वहीं बीजेपी ने भी इसका समाधान निकाल लिया है। इस विवाद का अंत करने मुख्यमंत्री खुद मैदान में उतर रहे हैं। दरअसल, हरियाणा के इतिहास में सोमवार को पहली बार दलित, डोम (डूम), समाज के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री के अतिथि बनेंगे। वहीं मुख्यमंत्री समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात करके उनकी परेशानियों को जानेंगे और उनके साथ भोजन करेंगे।
Haryana Crime News: नाबालिग पड़ोसी ने किया 4 साल के बच्चे के साथ घिनौना काम, मासूम की हुई दर्दनाक मौत
दरअसल यह विवाद तब से शुरू हुआ जब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर रजिस्टर्ड किसानों से धान की खरीद न करने का आरोप लगाया था। सुरजेवाला ने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए थी तो कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने उसी दिन उनपर पलटवार किया। बयानबाजी के बाद एक नवंबर को हरियाणा दिवस के मौके पर गोहाना में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी सुरजेवाला पर पलटवार किया और रणदीप सुरजेवाला को सरकारी डूम या डोम कहा , जिसके बाद कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमलावर है और इसे दलितों का अपमान बता रही है।
इस विवाद के बाद कांग्रेस भी बीजेपी पर हमलावर है और कांग्रेस लगातार मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर घेर रही है। इसी के चलते नायब सैनी के बयान के बाद रणदीप सुरजेवाला ने भी उन्हें ‘एक एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री’ करार दिया था। वहीं कांग्रेस का कहना है कि नायब सैनी अहंकार में चूर होकर दलित समाज का अपमान कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से भाजपा और कांग्रेस के नेता इस मुद्दे पर एक-दूसरे को घेर रहे हैं। यह विवाद इतना बढ़ गया कि मुख्यमंत्री को इस विवाद को खुद ही समेटना पड़ा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhavik Garg KBC : पानीपत के गांव अलुपुर के रहने वाले…
मनोहर लाल ने एटीएंडसी घाटे को कम करने और विद्युत वितरण प्रणाली को मजबूत करने…
हरियाणा की ऊर्जा नीति की देशभर में सराहना, वर्ष 2014 में हरियाणा में लाइन लॉस…
कुल्हाड़ी से वार तथा गाड़ी के टायर चढ़ाकर हत्या के आरोप सूरजगढ़ पुलिस ने मौके…
कोर्ट में गवाही देने के बाद पीड़िता का हो चुका है निधन, फास्ट ट्रैक कोर्ट…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Additional Chief Secretary Sudhir Rajpal : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार…