India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद भी सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष में लगातार घमासान मचा हुआ है। दोनों ही एक दूसरे को निशाना बनाए हुए है। ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की ओर से कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को डोम कहे जाने के बाद विवाद शुरू हो गया। कांग्रेस मुख्यमंत्री पर सवाल उठाने लगी वहीं बीजेपी ने भी इसका समाधान निकाल लिया है। इस विवाद का अंत करने मुख्यमंत्री खुद मैदान में उतर रहे हैं। दरअसल, हरियाणा के इतिहास में सोमवार को पहली बार दलित, डोम (डूम), समाज के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री के अतिथि बनेंगे। वहीं मुख्यमंत्री समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात करके उनकी परेशानियों को जानेंगे और उनके साथ भोजन करेंगे।
Haryana Crime News: नाबालिग पड़ोसी ने किया 4 साल के बच्चे के साथ घिनौना काम, मासूम की हुई दर्दनाक मौत
दरअसल यह विवाद तब से शुरू हुआ जब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार पर रजिस्टर्ड किसानों से धान की खरीद न करने का आरोप लगाया था। सुरजेवाला ने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए थी तो कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने उसी दिन उनपर पलटवार किया। बयानबाजी के बाद एक नवंबर को हरियाणा दिवस के मौके पर गोहाना में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी सुरजेवाला पर पलटवार किया और रणदीप सुरजेवाला को सरकारी डूम या डोम कहा , जिसके बाद कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमलावर है और इसे दलितों का अपमान बता रही है।
इस विवाद के बाद कांग्रेस भी बीजेपी पर हमलावर है और कांग्रेस लगातार मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर घेर रही है। इसी के चलते नायब सैनी के बयान के बाद रणदीप सुरजेवाला ने भी उन्हें ‘एक एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री’ करार दिया था। वहीं कांग्रेस का कहना है कि नायब सैनी अहंकार में चूर होकर दलित समाज का अपमान कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से भाजपा और कांग्रेस के नेता इस मुद्दे पर एक-दूसरे को घेर रहे हैं। यह विवाद इतना बढ़ गया कि मुख्यमंत्री को इस विवाद को खुद ही समेटना पड़ा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…