हमारे पास है पूर्ण बहुमत, अगर जरूरत पड़ी तो दोबारा करेंगे विश्वास मत हासिल : मुख्यमंत्री
इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज़), CM Saini on Majority : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज दूसरे दिन अपने करनाल निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव को लेकर कार्यक्रम और जनसभाएं कर रहे हैं। पहले मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम में शिरकत की और उसके बाद वह अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए और लोगों से वोट की अपील की।
सीएम नायब सैनी ने कहा कि 10 मई के बाद हरियाणा में हरियाणा केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में नरेंद्र मोदी की लहर है और हरियाणा से 11 कमल खेलेंगे। सैम पित्रोदा के इस्तीफे को लेकर सैनी ने कहा कि पित्रोदा कांग्रेस का लंबे समय से कार्यकर्ता है और इंटरनेशनल लेवल पर कांग्रेस को रिप्रेजेंट किया है।
सैम पित्रोदा का इस्तीफा एक ड्रामा है। कांग्रेस ने जो तय किया था, वही सैम पित्रोदा ने कहा है। कांग्रेस के पास कोई विजन और नीति नहीं है। घमंडिया गठबंधन के लोग भ्रष्टाचारियों को बचाने और एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं ।
भूपेंद्र हुड्डा और दुष्यंत चौटाला को जवाब देते हुए नायब सैनी ने कहा यह लोग मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं।जनता ने इन्हें नकार दिया है। यह लोग सत्ता में आने वाले नहीं हैं। यह लोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने, जनता का शोषण करने और लोगों को प्रताड़ित करने का काम करते हैं।
सितंबर के महीने में जब विधानसभा के चुनाव होंगे तो बड़े बहुमत के साथ भाजपा की सरकार प्रदेश में बनेगी। सरपंचों की नाराजगी पर नायब सैनी ने कहा कि कोई सरपंच नाराज नहीं है, सिर्फ कांग्रेस नाराज है। लोगों ने कांग्रेस को निकाल दिया है। सिरसा में दर्जनों सरपंच हाल ही में शामिल हुए हैं।
कांग्रेस राज में हमेशा दंगे होते थे, लेकिन मोदी राज में कोई दंगा नहीं हुआ। सीएम सैनी ने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा में क्या हुआ, यह सबने देखा है। दुष्यंत चौटाला के पास क्या विधायक हैं जो अल्पमत की बात कर रहे हैं। उन्होंने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि वह खुद देख ले उनके पास कोई विधायक हैं भी या नहीं। उन्होंने कहा कि हमारे पास मौजूदा समय में विश्वास मत है अगर जरूरत पड़ी तो एक बार फिर से हम विश्वास मत हासिल करेंगे।
यह भी पढ़ें : Haryana Politics : प्रदेश में भाजपा सरकार अल्पमत में आने के बाद विपक्ष ने मांगा राज्यपाल से समय
यह भी पढ़ें : Haryana Political Crisis : सरकार अल्पमत में, फ्लोर टेस्ट कराएं : दुष्यंत चौटाला
संत महात्माओं ने दिए प्रेरणादायक प्रवचन India News Haryana (इंडिया न्यूज), '12 Jyotirlinga Spiritual Fair' :…
चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाइक चलाने का शौक पूरा करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…