India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Sirsa : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सिरसा के गांव सिकंदरपुर स्थित राधा स्वामी डेरे में पहुंचे और “एक पेड़ मां के नाम” चलाई जा रही मुहिम के तहत आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम के तहत गांव सिकंदरपुर स्थित राधा स्वामी डेरे सहित जिले भर के अलग-अलग डेरों में करीब 20 हजार पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया था। इस मौके पर उनके साथ बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला, मंत्री असीम गोयल व पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।
सीएम सैनी ने कहा कि सबसे पहले वह गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हैं। यह पवित्र दिवस कहीं ना कहीं हम गुरु के आशीर्वाद से आगे बढ़ने का संदेश देता हैं। उन्होंने कहा कि आज उनका परम सौभाग्य है कि सिरसा के राधा स्वामी डेरों में 20000 पौधा रोपण करने का सौभाग्य उन्हें मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो एक बात कही थी कि एक पेड़ मां के नाम इस अभियान को आगे बढ़ते हुए 20000 पौधे आज लगे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह वातावरण और वायु प्रदूषण हो रहा है उसको देखते हुए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह भी कहना है कि जो मां हमें जन्म देती है, हम उसका ख्याल रखते हैं लेकिन जो भारत मां हमारा पालन पोषण करती है उसका भी हमें ख्याल रखना चाहिए। जिस तरह से तापमान बढ़ता जा रहा है, 50 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच चुका है आज हम सब संकल्प लें कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे। इसके साथ-साथ पेड़ों की कटाई कम करेंगे। उन्होंने कहा कि परिवार में अगर कोई शुभ कार्य है, इस अवसर पर भी पौधा लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर डेढ़ करोड़ से ज्यादा हरियाणा में पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा है। उसी को लेकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
वहीं कांग्रेस और दीपेंद्र हुड्डा पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दीपेंद्र हुड्डा पहले अपने पिता के कार्यकाल का हिसाब दें। उन्होंने कहा कि यह झूठ की यात्रा कर रहे हैं और लोगों में झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं, इसके सरगना राहुल गांधी हैं जो खुद सारा दिन झूठ बोलते हैं। वहीं उन्होंने ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई पर कहा कि वह स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रही है।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : चरखी दादरी सरकारी स्कूल में अव्यवस्थाओं को लेकर भड़के ग्रामीण, स्कूल बंद किया
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…