India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini: सिरसा में प्रस्तावित सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। 21 नवंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे, जिसका इंतजार जिले के लोगों को बेसब्री से है। इस मौके पर
मुख्यमंत्री के साथ सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, भाजपा जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा नेता भी उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए बताया कि इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत से होगा। यह कॉलेज 500 बेड की क्षमता वाला होगा, जो सिरसा और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों के लिए चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा। मुख्यमंत्री के इस कदम को सिरसा वासियों के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है, जो जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि भूमि पूजन की तैयारी पूरी हो चुकी है और प्रशासन इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस परियोजना के तहत न केवल चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण से सिरसा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर भी बेहतर होगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधाओं के लिए दूर-दूर नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री का यह कदम सिरसा को चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana School Closed: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण का असर अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bag Stolen From Wedding: भिवानी में एक हैरान कर देने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Agriculture Minister Stuck In Lift : हरियाणा के पंचकूला स्थित भाजपा…
डीसी की अपील वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में जिलावासी बने भागीदार ऐसा कार्य न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly: हरियाणा विधानसभा में अब 'एक्टिंग स्पीकर' के स्थान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Session: हरियाणा विधानसभा में गरीबों के मुद्दों पर…