India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini: सिरसा में प्रस्तावित सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। 21 नवंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे, जिसका इंतजार जिले के लोगों को बेसब्री से है। इस मौके पर
मुख्यमंत्री के साथ सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, भाजपा जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा नेता भी उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए बताया कि इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण करीब 1000 करोड़ रुपये की लागत से होगा। यह कॉलेज 500 बेड की क्षमता वाला होगा, जो सिरसा और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों के लिए चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा। मुख्यमंत्री के इस कदम को सिरसा वासियों के लिए एक बड़ी सौगात माना जा रहा है, जो जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि भूमि पूजन की तैयारी पूरी हो चुकी है और प्रशासन इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस परियोजना के तहत न केवल चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण से सिरसा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर भी बेहतर होगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधाओं के लिए दूर-दूर नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री का यह कदम सिरसा को चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Taimur Ali Khan’s Birthday : अभिनेता सैफ अली खान और…
स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला बहुत अच्छे प्रशासक थे और वह कई बार मुख्यमंत्री भी रहे किसान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Encounter In Fatehabad : फतेहाबाद के बड़ोपल गांव के पास…
मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death…
सफीदों थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी मरने से पहले पुलिस अधिकारी को फोन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), OP Chautala : हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश के निधन…