यह कर्ज का नहीं, फर्ज का बजट
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Cm Statement In Haryana Budget Session मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने कहा कि वर्ष 2022-23 का बजट अंत्योदय को समर्पित है। सरकार का लक्ष्य पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का उत्थान करना है। जिसका हक होगा, उसको अपना हक अवश्य मिलेगा, लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ सबसे पहले गरीब व्यक्ति को ही मिलेगा, इसलिए हमारी सरकार ने जो बजट पेश किया है, वह कर्ज का नहीं, फर्ज का बजट है जिसमें हमने हर जरूरतमंद व्यक्ति के उत्थान करने का बेड़ा उठाया है। यह पैसा न सत्ता पक्ष का है और न विपक्ष का है। यह जनता का पैसा है और हम इसका उपयोग सदैव जनहित में रहेंगे। मुख्यमंत्री ने यह बात विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान कही।
विगत 2 सालों में करोड़ों के कारण विकास की रफ्तार धीमी हुई है, परंतु सरकार ने विकास की गति को लगातार बनाए रखा है। हमारी सरकार ने बजट से पूर्व सभी हित धारकों से परामर्श लेने की एक नई पहल शुरू की है। इस बार भी लगभग 550 लोगों से परामर्श कर बजट में उनके सुझावों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट मांगों पर विचार-विमर्श करने के लिए बनी कमेटियों ने भी अपने सुझाव दिए हैं। कमेटी-1 ने सुझाव दिया है कि बजट अनुमानों की निगरानी के लिए एक मैकेनिज्म बनाया जाए, जिसको सरकार ने मान लिया है और वित्त विभाग द्वारा इसके लिए एक आॅनलाइन मैकेनिज्म बनाया जाएगा। इसी प्रकार कमेटी-2 ने भी सिफारिश की है कि विधायकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम बनाया जाए, इसकी भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति आय टर्न यह नहीं दर्शाता कि राज्य में एक आदमी की आय कितनी है। यह केवल एक लेखांकन शब्द है, जिससे एक राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का प्रति व्यक्ति आय के अनुपात में पता लगता है।
Also Read: Corona Cases Update 22 March 2022 देशभर में थमते जा रहे केस, आज आए 1,581 मामले
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना की समालखा चौकी पुलिस टीम ने…
जींद में डीएससी समाज नायब सैनी का करेगा ऐतिहासिक सम्मान समारोह नायब सैनी ने काटा…
25 नवंबर से 1 दिसंबर तक विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी सुनाएंगी कथा राज्यपाल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Scam In Labour Fund : हरियाणा में बिल्डिंग एंड अंडर कंस्ट्रक्शन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fraud In Vehicle Registration : फतेहाबाद में वाहन पंजीकरण के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : स्थानीय एक अदालत ने नशा तस्कर को…