होम / Cm Statement Today हरियाणा में विकास व पर्यावरण के बीच संतुलन बनाने की कई पहल

Cm Statement Today हरियाणा में विकास व पर्यावरण के बीच संतुलन बनाने की कई पहल

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 7, 2022

Cm Statement Today

जल्द ही हरियाणा फसल अवशेष जलाने के मामलों से होगा मुक्त : मुख्यमंत्री
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Cm Statement Today हरियाणा सरकार ने विकास व पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए कई पहल की हैं। राज्य सरकार द्वारा वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए ई-वाहन नीति के माध्यम से ई-वाहनों को प्रोत्साहित करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। ये विचार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम के अपैरल हाउस में आयोजित स्वच्छ वायु संवाद के शुभारंभ अवसर पर अपने संदेश के माध्यम से रखे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के कुल 22 जिलों में से 14 जिलों पर एनसीआर की नीतियों का प्रभाव पड़ता है।

प्रदेश का 60% से अधिक का क्षेत्र एनसीआर (Cm Statement Today)

प्रदेश का 60 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र एनसीआर में आता है। दिल्ली के बाद प्रदूषण का सबसे अधिक प्रभाव हमारे क्षेत्रों पर रहता है। प्रदेश के एनसीआर क्षेत्र में पड़ने वाले जिलों की वायु गुणवत्ता की निगरानी में कई ठोस पहल की हैं। राज्य में 29 कंटीन्यूअस एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 21 स्टेशन एनसीआर के 14 जिलों में स्थापित हुए हैं। इसके साथ ही, पिछले कई वर्षों से प्रदेश सरकार द्वारा फसल अवशेष जलाने की घटनाओं को कम करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार की इनसीटू व एक्स सीटू नीतियों को सफलतापूर्वक लागू किया गया है। इस दिशा में फसल अवशेषों को जलाने से रोकने के लिए किसानों को पर्यावरण के अनुकूल कटाई उपकरण वितरित किए जा रहे हैैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्द ही हरियाणा प्रदेश फसल अवशेष जलाने के मामलों से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एनसीआर क्षेत्र के जिलों की वायु गुणवत्ता की निगरानी में कई ठोस पहल की गई हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT