होम / CM Yogi: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सीएम योगी ने भरी हुंकार, बोले- ‘ कांग्रेस के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता, ये बिना पेंदी के लोटे हैं…’

CM Yogi: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सीएम योगी ने भरी हुंकार, बोले- ‘ कांग्रेस के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता, ये बिना पेंदी के लोटे हैं…’

• LAST UPDATED : September 22, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Yogi: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हरियाणा के नरवाना विधानसभा में अपनी पहली चुनावी रैली में कांग्रेस और इनेलो पर जोरदार हमले किए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप है।

कांग्रेस पर किया जुबानी हमला

योगी ने कांग्रेस के नेताओं को “बिना पेंदी के लोटा” बताते हुए कहा कि इनकी नीयत और नीति दोनों ही संदिग्ध हैं। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाए हैं, जबकि कांग्रेस न तो किसानों का भला कर सकती है और न ही व्यापारियों का। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि कांग्रेस यदि सक्षम होती, तो क्या जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा पाती? योगी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे केवल जाति और विभाजन के नाम पर वोट मांगते हैं और सत्ता में रहते हुए लूटमार करने में लगे रहते थे।

Haryana Assembly Elections: देवेंद्र कादियान का प्रचार करने का अनोखा तरीका, विदेशों से धमकियां मिलने का लगाया आरोप

सीएम योगी ने गांधी पर साधा निशाना

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे भारत को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कांग्रेस की विघटनकारी मानसिकता की आलोचना करते हुए योगी ने कहा कि इनसे देश की सुरक्षा और समृद्धि की उम्मीद करना बेईमानी होगी। योगी ने कांग्रेस को हिंदुओं की नहीं, बल्कि वोट बैंक की चिंता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान भी इसी का उदाहरण है।

आखिर में, उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और वह गरीबों में बांट दी जाएगी। योगी ने यूपी को भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बताते हुए कहा कि हरियाणा में भी इसी तरह का विकास होना चाहिए।

Haryana Assembly Elections: बृजेन्द्र सिंह ने किया बड़ा दावा, अब कांग्रेस ने कुमारी सैलजा के BJP में शामिल होने की संभावनाओं पर तोड़ी चुप्पी