India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Yogi: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हरियाणा के नरवाना विधानसभा में अपनी पहली चुनावी रैली में कांग्रेस और इनेलो पर जोरदार हमले किए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप है।
योगी ने कांग्रेस के नेताओं को “बिना पेंदी के लोटा” बताते हुए कहा कि इनकी नीयत और नीति दोनों ही संदिग्ध हैं। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाए हैं, जबकि कांग्रेस न तो किसानों का भला कर सकती है और न ही व्यापारियों का। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि कांग्रेस यदि सक्षम होती, तो क्या जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा पाती? योगी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे केवल जाति और विभाजन के नाम पर वोट मांगते हैं और सत्ता में रहते हुए लूटमार करने में लगे रहते थे।
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे भारत को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कांग्रेस की विघटनकारी मानसिकता की आलोचना करते हुए योगी ने कहा कि इनसे देश की सुरक्षा और समृद्धि की उम्मीद करना बेईमानी होगी। योगी ने कांग्रेस को हिंदुओं की नहीं, बल्कि वोट बैंक की चिंता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान भी इसी का उदाहरण है।
आखिर में, उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और वह गरीबों में बांट दी जाएगी। योगी ने यूपी को भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बताते हुए कहा कि हरियाणा में भी इसी तरह का विकास होना चाहिए।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…
गौशालाओं के विकास और गौ वंश के कल्याण के लिए लगातार बजट में की जा…
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…