होम / Cm’s Congrats to People वर्ष 2022 सबके लिए मंगलमय हो : मनोहर लाल

Cm’s Congrats to People वर्ष 2022 सबके लिए मंगलमय हो : मनोहर लाल

BY: • LAST UPDATED : December 31, 2021

नववर्ष सबके परिवार में और अधिक सुख-समृद्धि लाए
कोविड-19 वैश्विक महामारी से भी रहें सचेत
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Cm’s Congrats to People हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समस्त प्रदेशवासियों और राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर जवानों को नववर्ष 2022 की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं और कहा कि आने वाला वर्ष सबके लिए मंगलमय हो और सबके परिवार में और अधिक सुख-समृद्धि लाए। एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि नववर्ष नई ऊर्जा, नया उत्साह और नई उमंग लेकर आता है। नववर्ष नवसंकल्प लेने का अवसर होता है। वर्तमान राज्य सरकार ने भी वर्ष 2022 को सुशासन अंत्योदय उत्थान वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प लिया है, ताकि प्रदेश के गरीब से गरीब व्यक्ति का आर्थिक उत्थान कर उसे मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।

सरकार का लक्ष्य- सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय को चरितार्थ करना (Cm’s Congrats to People)

सरकार का मुख्य लक्ष्य अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ को चरितार्थ करना है। हम साल भर पूरी तत्परता और पारदर्शिता के साथ जनकल्याण से जुड़ी सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने की मुहिम में और अधिक तीव्रता लाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सात वर्षों में हमने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सुशासन की संस्कृति को विकसित करने का प्रयास किया है और काफी हद तक इसमें सफल भी रहे हैं।

जश्न के माहौल में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें (Cm’s Congrats to People)

मुख्यमंत्री ने आमजन का आह्वान किया कि नववर्ष के जश्न के माहौल में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और कोविड-19 वैश्विक महामारी से सचेत रहें। केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, तभी हम कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव करने में सक्षम होंगे।

Connect With Us: Twitter Facebook