India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कल 27 दिसंबर को महेंद्रगढ़ में आयोजित होने वाले धन्यवाद-कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर ही महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री लगभग 543 लाख रुपए की लागत से तैयार 33 केवी सब स्टेशन कोथल खुर्द का उद्घाटन करेंगे। इसी प्रकार निम्बी में लगभग 458.72 लाख रुपए, मांडोला में लगभग 528.45 लाख रुपए व दुलोठ अहीर में लगभग 857.75 लाख की लागत से तैयार विभिन्न तालाबों को जोड़ने के लिए दबावयुक्त पाइप लाइन बिछाने का कार्य का उद्घाटन करेंगे।
इसमें पंप हाउस, पंपिंग मशीनरी का निर्माण और तीन वर्षों तक चलने और रखरखाव सहित अन्य कार्य शामिल हैं। वहीं लगभग 1305.84 लाख रुपए की लागत से तैयार पीएच एनबी-1से पीएच एनबी-2 के बीच नारनौल शाखा से एस्केप चैनल के रूप में सुरजनवास से 1600 एमएम एनपी-3 आरसीसी पाइपलाइन बिछाकर दोहान नदी का रिचार्ज कार्य का उद्घाटन भी करेंगे।
इसी प्रकार लगभग 252.35 लाख रुपए की लागत से तैयार गांव मालडा सराय से पाथेडा तक संपर्क मार्ग तथा लगभग 528.60 लाख रुपए की लागत से तैयार 2 गांवों (पालड़ी पनिहार व भगडाना) के लिए गांव पालड़ी पनिहार में जल आपूर्ति कार्य का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा सीएम लगभग 918 लाख रुपए की लागत से तैयार 3 गांवों (धोली, जाट व भुरजट) के लिए गांव धौली में जल आपूर्ति योजना के कार्य का तथा लगभग 463.38 लाख रुपए की लागत से तैयार बेरी गांव में जल कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री लगभग 1531.11 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पीएच एमसी-5 से पीएच एनबी-1 के बीच नारनौल शाखा से एस्केप चैनल के रूप में 1600 एमएम एनपी-3 आरसीसी पाइप लाइन बिछाकर झगड़ोली से दोहान नदी के रिचार्ज का शिलान्यास भी करेंगे। इसी प्रकार लगभग 1918.01 लाख रुपए की लागत से बनने वाले महेंद्रगढ़ शहर में वाटर सप्लाई स्कीम के तहत एएमआरयूटी-2 का शिलान्यास करेंगे। लगभग 539.92लाख रुपए की लागत से बनने वाले झोजू कलां- कादमा- सतनाली रोड 24 से 32.17 किलोमीटर सड़क का व लगभग 368.44 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले सतनाली-बाडरा-जुई-कैरू- तोशाम 7 किलोमीटर रोड का शिलान्यास भी करेंगे।