प्रदेश की बड़ी खबरें

CM Nayab Saini : महेंद्रगढ़ में कल सीएम का धन्यवाद-कार्यक्रम, महेंद्रगढ़ को देंगे कई सौगातें

  • महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13 विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी कल  27 दिसंबर को महेंद्रगढ़ में आयोजित होने वाले धन्यवाद-कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर ही महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न 13विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री लगभग 543 लाख रुपए की लागत से तैयार 33 केवी सब स्टेशन कोथल खुर्द का उद्घाटन करेंगे। इसी प्रकार निम्बी में लगभग 458.72 लाख रुपए, मांडोला में लगभग 528.45 लाख रुपए व दुलोठ अहीर में लगभग 857.75 लाख की लागत से तैयार विभिन्न तालाबों को जोड़ने के लिए दबावयुक्त पाइप लाइन बिछाने का कार्य का उद्घाटन करेंगे।

CM Nayab Saini : तीन वर्षों तक चलने और रखरखाव सहित अन्य कार्य शामिल

इसमें पंप हाउस, पंपिंग मशीनरी का निर्माण और तीन वर्षों तक चलने और रखरखाव सहित अन्य कार्य शामिल हैं। वहीं लगभग 1305.84 लाख रुपए की लागत से तैयार पीएच एनबी-1से पीएच एनबी-2 के बीच नारनौल शाखा से एस्केप चैनल के रूप में सुरजनवास से 1600 एमएम एनपी-3 आरसीसी पाइपलाइन बिछाकर दोहान नदी का रिचार्ज कार्य का उद्घाटन भी करेंगे।

इसी प्रकार लगभग 252.35 लाख रुपए की लागत से तैयार गांव मालडा सराय से पाथेडा तक संपर्क मार्ग तथा लगभग 528.60 लाख रुपए की लागत से तैयार 2 गांवों (पालड़ी पनिहार व भगडाना) के लिए गांव पालड़ी पनिहार में जल आपूर्ति कार्य का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा सीएम लगभग 918 लाख रुपए की लागत से तैयार 3 गांवों (धोली, जाट व भुरजट) के लिए गांव धौली में जल आपूर्ति योजना के कार्य का तथा लगभग 463.38 लाख रुपए की लागत से तैयार बेरी गांव में जल कार्यों का उद्घाटन करेंगे।

झगड़ोली से दोहान नदी के रिचार्ज का शिलान्यास भी करेंगे

उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री लगभग 1531.11 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पीएच एमसी-5 से पीएच एनबी-1 के बीच नारनौल शाखा से एस्केप चैनल के रूप में 1600 एमएम एनपी-3 आरसीसी पाइप लाइन बिछाकर झगड़ोली से दोहान नदी के रिचार्ज का शिलान्यास भी करेंगे। इसी प्रकार लगभग 1918.01 लाख रुपए की लागत से बनने वाले महेंद्रगढ़ शहर में वाटर सप्लाई स्कीम के तहत एएमआरयूटी-2 का शिलान्यास करेंगे। लगभग 539.92लाख रुपए की लागत से बनने वाले झोजू कलां- कादमा- सतनाली रोड 24 से 32.17 किलोमीटर सड़क का व लगभग 368.44 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले सतनाली-बाडरा-जुई-कैरू- तोशाम 7 किलोमीटर रोड का शिलान्यास भी करेंगे।

Minister Rajesh Nagar : जिला खाद्य और आपूर्ति विभाग के चार अफसरों को निलंबित करने के आदेश, राज्य मंत्री राजेश नागर की बड़ी कार्रवाई

Haryana Government द्वारा तबादलों को लेकर निर्देश – मुख्यमंत्री की ट्रांसफर एडवाइजरी के बिना नहीं किया जाएगा कर्मचारियों का कोई भी तबादला 

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Manmohan Singh का हरियाणा के विकास में अहम योगदान, दी हैं कई ऐतिहासिक सौगातें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के…

7 mins ago

Benifit of Dal: बस इस दाल के सेवन से हो जाएंगे आप फौलादी, चिकन-मटन से भी ज्यादा देगा ताकत, जानिए इसके फायदे

देशभर में सर्दी बेहद खतरनाक पड़ रही है। पारा दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है।…

45 mins ago