India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shahabad : कुरुक्षेत्र के शाहाबाद के बस स्टैंड के सामने पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस लीक होने से क्षेत्र में दशहत फ़ैल गई और लोग ख़ौफ़ज़दा हो गए। हालांकि एकाएक किए बचाव से बड़ा हादसा टल गया। अंबाला से पहुंची रैपिड टीम ने सीएनजी गैस वाल्व की लीकेज को बंद किया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
जानकारी अनुसार शाहबाद के बस स्टैंड के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस अचानक से लीक हो गई, जिसके बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल हो गया। वहीं पेट्रोल पंप के पास भी अफरा-तफरी मच गई।आपको बता दे कि इस पेट्रोल पंप के पास कई हजारों दुकान व घर भी लगते हैं। इसके बाद मौके पर तुरंत थोड़ी देर बाद सीएनजी अंबाला से जुड़े अधिकारी अपनी रैपिड टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने सीएनजी गैस की लीक को बंद किया।
एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। पेट्रोल पंप के आसपास हजारों दुकानें व घर बने हैं गैस की लीकेज होने के बाद पेट्रोल पंप के पास रह रहे लोगों ने चैन की सांस ली। अंबाला से पहुंचे अधिकारी सुमित ने बताया कि उनको सूचना मिली थी जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे और गैस की लीकेज को बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह भी मौके पर ही है और स्थिति पर अपनी निगाहें रखे हुए हैं।