होम / Cng Price Hike जानें इन राज्यों में बढ़े रेट

Cng Price Hike जानें इन राज्यों में बढ़े रेट

• LAST UPDATED : December 4, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Cng Price Hike कई दिनों के इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने शुक्रवार की देर रात सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। सीएनजी की अब कीमत की बात करें तो दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में चार दिसंबर से बढ़ चुकी है।

दिल्ली और हरियाणा में ये कीमत तय ( Cng Price Hike)

दिल्ली के लोगों को अब प्रति किलो सीएनजी के लिए 53.04 रुपए अदा करने होंगे। हरियाणा के गुरुग्राम में 60.30 रुपए प्रति किलो, वहीं रेवाड़ी में 61.10 रुपए प्रति किलो और करनाल व कैथल में 59.50 रुपए अदा करने होंगे।

राजस्थान के इन शहरों में भी बढे दाम ( Cng Price Hike)

आईजीएल का कहना है कि उसने राजस्थान के तीन शहरों राजसमंद, अजमेर और पाली में कीमतें बढ़ाई हैं, जिसके बाद यहां 67.31 रुपए प्रति किलो के हिसाब से सीएनजी मिलेगी। ज्ञात रहे कि आईजीएल ने 1 अक्टूबर से सीएनजी के दाम में चौथी बार बढ़ौत्तरी की है। पिछली बार 1 अक्टूबर, 13 अक्टूबर और 14 नवंबर को दाम बढ़ाए गए थे।

Also Read: Kisan Movement Breaking आंदोलन खत्म होगा या नहीं, फैसला आज

Connect With Us : Twitter Facebook

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox