होम / Coach Father Murder : सोनीपत में स्पोर्ट्स एकेडमी संचालक के पिता का मर्डर

Coach Father Murder : सोनीपत में स्पोर्ट्स एकेडमी संचालक के पिता का मर्डर

BY: • LAST UPDATED : June 17, 2023

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Coach Father Murder in sonipat, चंडीगढ़ : हरियाणा के जिला सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में स्पोर्ट्स एकेडमी संचालक के पिता की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। हत्या की इस वारदात से पूरे क्षेत्र मे हड़कंप मचा हुआ है। वहीं जैसे ही पुलिस को इस बारे में सूचना मिली तो पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जानकारी सामने आई है कि जहां शव पड़ा था वहीं पास ही में खून से सनी एक ईंट भी मिली है। फिलहाल पुलिस ने 302 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।

जानकारी के अनुसार गांव मदीना का रविंद्र गोहाना में श्री श्याम स्पोर्ट्स एकेडमी चलाता है, जिसमें वह कोच है। पिता रामफल गांव मदीना में ही रहते हैं, जिनकी बेरहमी से किसी ने हत्या कर दी। कोच रविंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली  थी कि उनका पिता रामफल मृत अवस्था में गांव में थाम्बू वाली तालाब (पक्की) के रास्ते में पड़ा है। शव के पास ही खून से सनी हुई ईंट भी पड़ी थी। बेटे का कहना है कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं थी। पुलिस कई पहलुओं से मामले की जांच में जुट गई है।

ये बोली पुलिस

बरौदा थाना सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने कहा कि गांव मदीना के छिछड़ाना रोड पर कोच के पिता का शव मिला है। मौके के मुआयना करने के बाद फोरेंसिक (FSL) टीम को बुलाया गया। मृतक के बेटे रविंद्र ने बताया कि उसके पिता की हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें : Subhash Barala Son Car Accident : बाल-बाल बचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे

यह भी पढ़ें : Tussle in Haryana BJP Leaders : प्रदेश में चुनाव से पहले पार्टी दिग्गजों की नाराजगी रडार पर

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT