होम / Cold Mixed Effect on Agriculture : हरियाणा में पड़ रही ठंड का कृषि के लिए मिला-जुला असर, किसानों में कहीं-खुशी कहीं गम

Cold Mixed Effect on Agriculture : हरियाणा में पड़ रही ठंड का कृषि के लिए मिला-जुला असर, किसानों में कहीं-खुशी कहीं गम

BY: • LAST UPDATED : January 6, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cold Mixed Effect on Agriculture : हरियाणा में अब पड़ रही ठंड का कृषि के लिए मिला-जुला असर सामने आ रहा है। किसानों में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल दिखाई दे रहा है। कृषि विशेषज्ञ सब्जी और फूल की खेती के लिए नुकसानदायक बता रहे हैं।

Cold Mixed Effect on Agriculture : गेहूं की फसल को होगा फायदा सब्जी के लिए नुकसानदायक

हरियाणा में इन दिनों ठंड का प्रकोप जारी है। लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसे में यह ठंड किसानों के लिए भी कहीं खुशी तो कहीं ग़म जैसी साबित हो रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि जहां इस ठंड से गेहूं की फसल को बम्पर फायदा पहुंच रहा है वहीं कोहरा सब्जी व फूलों की खेती करने वाले किसानों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है।

किसानों का कहना है कि ठंड का फायदा और नुकसान दोनों देखने को मिल रहे हैं। गेहूं की फसल के लिए यह फायदेमंद है तो वहीं सब्जी के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है किसान संजू नम्बरदार का कहना है कि मौसम विभाग की तरफ से बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है ऐसे में अगर बारिश होती है तो गेहूं की फसल को भी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो सब्जी उगाने वाले किसान हैं, उन्हें इस ठंड का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Manohar Lal Karnal Visit : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का बयान, “किसानों का मुद्दा पंजाब सरकार का, हरियाणा में ऐसा कुछ नहीं”

कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर सीबी सिंह का कहना

वहीं कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर सीबी सिंह भी मानते हैं कि ठंड से गेहूं को फायदा होगा, लेकिन जो सब्जी व फूल उगाने वाले किसान हैं, उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल में भी किसानों को पीलापन देखने को मिलता है, लेकिन इससे किसानों को घबराने व कीटनाशक इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। सब्जी वाले किसानों के लिए सीबी सिंह सुझाव देते हैं कि जिस दिन पाला पड़ने की संभावना हो उस दिन किसान सब्जी के खेत के पास फसल अवशेष जलाकर उसका धुआं कर सकते हैं, जिससे खेत के आसपास तापमान में कुछ सुधार होगा और नुकसान कम हो सकेगा।

Selja’s Statement On Increasing Crime : ‘हरियाणा की तस्वीर भयावह’..कहा – हरियाणा में पंजाब की तर्ज पर बढ़ रहा है गैंगस्टर कल्चर

Bhupinder Hooda X Handle Account Hack : पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का एक्स हैंडल अकाउंट हैक, फोटो के साथ कई पोस्ट भी डिलीट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT