India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cold Mixed Effect on Agriculture : हरियाणा में अब पड़ रही ठंड का कृषि के लिए मिला-जुला असर सामने आ रहा है। किसानों में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल दिखाई दे रहा है। कृषि विशेषज्ञ सब्जी और फूल की खेती के लिए नुकसानदायक बता रहे हैं।
हरियाणा में इन दिनों ठंड का प्रकोप जारी है। लोगों के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसे में यह ठंड किसानों के लिए भी कहीं खुशी तो कहीं ग़म जैसी साबित हो रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि जहां इस ठंड से गेहूं की फसल को बम्पर फायदा पहुंच रहा है वहीं कोहरा सब्जी व फूलों की खेती करने वाले किसानों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है।
किसानों का कहना है कि ठंड का फायदा और नुकसान दोनों देखने को मिल रहे हैं। गेहूं की फसल के लिए यह फायदेमंद है तो वहीं सब्जी के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है किसान संजू नम्बरदार का कहना है कि मौसम विभाग की तरफ से बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है ऐसे में अगर बारिश होती है तो गेहूं की फसल को भी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो सब्जी उगाने वाले किसान हैं, उन्हें इस ठंड का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
वहीं कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर सीबी सिंह भी मानते हैं कि ठंड से गेहूं को फायदा होगा, लेकिन जो सब्जी व फूल उगाने वाले किसान हैं, उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल में भी किसानों को पीलापन देखने को मिलता है, लेकिन इससे किसानों को घबराने व कीटनाशक इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। सब्जी वाले किसानों के लिए सीबी सिंह सुझाव देते हैं कि जिस दिन पाला पड़ने की संभावना हो उस दिन किसान सब्जी के खेत के पास फसल अवशेष जलाकर उसका धुआं कर सकते हैं, जिससे खेत के आसपास तापमान में कुछ सुधार होगा और नुकसान कम हो सकेगा।
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…