होम / Jind Collage Girl Suicide : छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने लगा लिया फंदा

Jind Collage Girl Suicide : छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने लगा लिया फंदा

BY: • LAST UPDATED : December 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Jind Collage Girl Suicide, चंडीगढ़ : हरियाणा के जिला जींद के गांव में एक लड़की ने छेड़खानी से तंग आकर अपनी जीवन लीला को ही समाप्त कर लिया। मरने वाली छात्रा बीए कर रह थी। आते-जाते हुए एक आरोपी उसका रास्ता अक्सर रोकता था और उसके साथ छेड़छाड़ करता था। छात्रा ने तंग होकर सारी बात अपनी मां को बताई और बाद में घर के एक कमरे में अंदर से कुंडी लगाकर पंखे से झूल गई। पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी युवक पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

बीए सेकेंड ईयर में पढ़ती थी छात्रा

जानकारी के अनुसार जींद के सफीदों क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसके भाई की बेटी BA सेकेंड ईयर में पढ़ती थी। जब वह कॉलेज जाती थी तो गांव का ही युवक उसे अक्सर रास्ते में छेड़छाड़ करता था। लड़की ने अपनी मां से भी बताया था कि वह उसके लिए काफी गंदा बोलता है। कई बार समझाने के बाद भी वह बाज नहीं आया, जिस पर लड़की ने सदमे में आकर सुसाइड कर लिया। फिलहाल पुलिस ने बयान दर्ज कर केस रजिस्टर्ड कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Road Accident in Fatehabad : कार ने मां-बेटी को कुचला, मौत

यह भी पढ़ें: HCMS Warning : प्रदेश में कल से ओपीडी फिर रहेगी बंद, डॉक्टर फिर करेंगे हड़ताल

यह भी पढ़ें : Sharp Shooters Arrest : रेवाड़ी में एसटीएफ ने 5 शार्प शूटरों को दबोचा

Tags: