चरखी दादरी
चरखी दादरी अथॉरिटी में तत्कालीन एसडीएम (sdm) और आरसी RC क्लर्क की मिलीभगत से गाड़ियों के फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला सामने आया है. इन फर्जी दस्तावेज के जरिए गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किए जाने का पर्दाफाश भी हुआ है. बता दें ये दस्तावेज ऐसी गाड़ियों के बनाए जाते थे, जिन्हे दूसरे राज्यों से चोरी करके लाया जाता था. मामले को लेकर सीएम फ्लाइंग(cm flying) की टीम ने दादरी एसडीएम कार्यालय का रिकार्ड खंगाला.मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें चरखी दादरी अथॉरिटी में तत्कालीन एसडीएम (sdm) और की मिली भगत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक ये दोनों मिलकर चोरी की गाडियों के फर्जी कागज बनाते थे.मामले को लेकर सीएम फ्लाइंग की टीम ने दादरी एसडीएम कार्यालय का रिकार्ड खंगाला. जिसके बाद चोरी की दो गाड़ियों के फर्जी दस्तावेजों पर दोबारा रजिस्ट्रेशन होने का मामला सामने आया.सीएम फ्लाइंग की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने तत्कालीन एसडीएम सतबीर कुंडू और महिला आरसी क्लर्क राजकुमारी समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
सीएम फ्लाइंग ने मामले की जांच में पाया कि 2016 में हुए रजिस्ट्रेशन में दो गाड़ियां आरजे 14 टीडी 8047 और दूसरी गाड़ी एमएच 04 एचएन 1119 का दादरी ऑथोरिटी में दोबारा रजिस्ट्रेशन हुआ… फर्जी दस्तावेज लगाकर इन गाड़ियों का दादरी ऑथोरिटी से रजिस्ट्रेशन नंबर बदला गया… इनमें एक राजस्थान की गाड़ी का नया रजिस्ट्रेशन एचआर 19 एन 7957 किया.और दूसरी महाराष्ट्र की गाड़ी का नया रजिस्ट्रेशन एचआर 19 एन 1249 कर दिया गया… मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट…
सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी समस्या बनकर उभरती है खासी-जुखाम की बिमारी। और यह…
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…