Competitions on the theme My Vote My Future प्रतियोगिता के लिए 31 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

Competitions on the theme My Vote My Future

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।

Competitions on the theme My Vote My Future हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल (Chief Electoral Officer Anurag Agarwal) ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने ‘मेरा वोट मेरा भविष्य -एक वोट की शक्ति’ विषय पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, इनमें भाग लेने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 कर दिया है, पहले यह 15 मार्च तय की गई थी। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से आम जन की प्रतिभा और रचनात्मकता को उजागर करने तथा लोकतन्त्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रश्नोत्तरी, स्लोगन लेखन,गीत, विडियो रिकॉडिंग तथा पोस्टर डिजाईन आरम्भ की गई थी। प्रतिभागियों के उत्साह तथा उनके पंजीकरण को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने की तिथि बढ़ाकर 31 मार्च, 2022 तक कर दी है।

3 श्रेणियों में बांटी गई प्रतियोगिता

इन प्रतियोगिताओं को व्यवसायिक, संस्थागत और एमेच्योर 3 श्रेणियों में बांटा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग की तर्ज पर राज्य स्तर पर भी इन सभी प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने तथा अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाईट http://ecisveep.nic.in/contest पर विजिट करें, जिसमें प्रतियोगिता से सम्बन्धित विस्तृत दिशा -निर्देश नियम एवं शर्तें दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी 31 मार्च, 2022 तक इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकते हैं तथा अपनी प्रविष्टियों का विवरण मतदाता प्रतियोगिता ईमेल आईडी contest@eci.gov.in  पर ईमेल द्वारा भी भेज सकते हैं।

Also Read: Hijab Stubbornness Update News Today सुप्रीम कोर्ट बोला- मामले को संवेदनशील न बनाएं

Also Read: Coronavirus Report of India Today 1,938 नए केस सामने आए

Connect With Us : Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Haryana Open Kids Athletics Championship में ‘मिशन उदय’ का जलवा, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीते

एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…

23 mins ago

Haryana State Election Commission : मतदाता सूचियों को तुरंत कराया जाए अपडेट, अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को  

राज्य चुनाव आयोग ने 5 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 26 नगर समितियों में मतदाता सूचियों को अपडेट करने…

3 hours ago