कुलभूषण शर्मा ने कहा कि 20 सितंबर को यमुनानगर के जगाधरी निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा राज्य के निजी स्कूलों पर गुंडागर्दी में लिप्त होने का आरोप लगाया था, जिससे निजी स्कूल संचालकों में नाराजगी और आक्रोश है। फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स ने इस बयान को अपमानजनक और अनुचित ठहराते हुए हरियाणा स्टेट इलेक्शन कमिशनर के पास शिकायत दर्ज करा कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस तरह का बयान देकर शिक्षा के मंदिरों का उपहास करते हुए उनका अपमान किया है। उन्होंने अपनी शिकायत में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में उचित कार्रवाई करने और उनको हरियाणा राज्य में आगे चुनाव प्रचार करने से प्रतिबंधित करना शामिल है।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री के खिलाफ टिप्पणी करते हुए पूरे निजी स्कूलों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और कहा कि हरियाणा राज्य में निजी स्कूल गुंडागर्दी में लिप्त है। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप पूरी तरह से अनुचित, गैर-जिम्मेदार, असत्यापित और विकृत तथ्यों पर आधारित है।
आप सुप्रीमों केजरीवाल को नसीहत देते हुए कुलभूषण शर्मा ने कहा कि हम हरियाणा निवासी अपने स्वाभिमान की रक्षा करना जानते है। उन्होंने कहा कि वह इस तरह की हल्की राजनीति से बाज आए। उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से आप हरियाणा निवासियों से वोट नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि इसका जवाब आप को हरियाणा की जनता चुनाव में देगी।
Haryana Assembly Elections 2024 : भाजपा और कांग्रेस को बागियों के खिलाफ सख्ती से परहेज क्यों ?
भारतीय सेना, मलेशिया व इंडोनेशिया में वीटा का दूध, दुबई व आबू धाबी में हैफेड…
जहाँ एक तरफ कांग्रेस हमेशा बीजेपी पर हमलावर रहती है वहीँ कांग्रेस की खुद की…
हरियाणा में कुछ वाहन चालकों के कारण सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही…
हरियाणा में हो रही बारिश के कारण जहाँ लोग ठंड जसे सुकड़ रही हैं वहीँ…
हरियाणा के नूह से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, हरियाणा…
हरियाणा का मौसम इस समय बेहद खराब है। लगातार बारिश के चलते हरियाणा के तापमान…