India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र शहर में बढ रही आवारा पशुओं की संख्या को लेकर स्थानीय लोगों ने सीएम विंडों में एक शिकायत सौंपी है। शिकायत में मांग की गई है कि कुरुक्षेत्र में आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए काम किया जाए ताकि बार-बार हो रही दुर्घटनाओं से छुटकारा मिल सके। रामनगर कॉलोनी निवासी सिंचाई विभाग से सेवानिवृत डिप्टी कलेक्टर मदन लाल ने कहा कि गत दिवस रामनगर निवासी रामशरण सैनी व उनकी पत्नी संतोष बाईक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे।
जय भारती स्कूल के पास दो सांडों की लड़ाई की चपेट में आ गए जिस कारण दोनों बुरी तरह से चोटिल हो गए। रामशरण सैनी को जहां मुंह पर व आंख पर चोट आई है। वहीं उनकी पत्नी संतोष को सांड ने बुरी तरह से मारा। स्थानीय दुकानदारों ने बडी मुश्किल से उनको बचाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। चोटिल रामशरण सैनी ने बताया कि वह पत्नी संतोष को पीछे बैठाकर बाइक से अपने गांव जाने के लिए घर से निकले थे। जैसे ही कुछ दूरी पर वह पहुंचे तो दो सांड लड़ते हुए उन पर हमलावर हो गए।
इस दौरान वे दोनो बाईक से नीचे गिर गए। हालांकि उसने इस दौरान हेलमेट डाला हुआ था इसके बावजूद भी उसका पूरा मुंह पर गहरी चोट लगी जिससे वह खून से लाल हो गया व उसकी पत्नी को सांड गिरने के बाद भी मारते रहे। जिस कारण उसके सिर में चोट लगी व टांके आए हैं। वहीं टांगों व कमर पर गुम चोट लगी है जिस कारण वह चल भी नही सकती। यदि मौके पर आस पास के लोग न पहुंचते तो और बड़ी घटना भी घट सकती थी।
अपना दर्द बयां करते हुए संतोष ने बताया कि आवारा पशुओं के आतंक के कारण यहां के लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। आए दिन कोई न कोई आवारा पशु लोगों को अपनी चपेट में ले लेते हैं जिस कारण वे चोटिल हो जाते हैं। उन्होने रोते हुए कहा कि पिछले दिनों कुरुक्षेत्र में एक महिला को गाय द्वारा मार देने की विडियो ने सबको डरा दिया है। ऐसी स्थिति में किस प्रकार वे अपने बच्चों को घरों से बाहर निकलने दें व खुद निकलें। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस एरिया को आवारा पशु मुक्त किया जाए ताकि यहां के लोग शांति से बिना खतरे के रह सकें।
रामनगर कॉलोनी निवासी व सिंचाई विभाग के पूर्व डिप्टी कलेक्टर मदन लाल, जयभगवान, मामचंद सैनी व सुमित ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलोनी के लोगों के हस्ताक्षर करवाकर एक शिकायत जहां सीएम विंडों के माध्यम से सीएम तक पहुंचाई गई है। वहीं एक एक कॉपी उपायुक्त कुरुक्षेत्र, थानेसर एडीएम व डीएमसी कार्यालय में भी सौंपी गई है। उन्होंने सरकार से मांग की कि कुरुक्षेत्र को आवारा पशु मुक्त किया जाए ताकि कुरुक्षेत्र में आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि एसडीएम ने विश्वास दिलाया है कि जल्द से जल्द इस शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा में बीजेपी की जीत ने सबको हैरान कर दिया है। वहीं विपक्ष इस बात…
भारत में बढ़ता प्रदूषण केंद्र सरकार के लिए एक अहम समस्या बन गई है। जिसके कारण…
अस्पताल में बढ़ी सांस, अस्थमा के मरीजों की संख्या प्रदूषण से अभी राहत के आसार…
चौथा आरोपी हो चुका है भगौड़ा, सीआईए ने बरामद की थी 52.5 ग्राम हेरोइन India…
पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया मामला India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ICAR-IIWBR Karnal : नवंबर का महीना करीब आधा आने वाला है।…