India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: विधानसभा चुनाव के चलते कई ऐसे नेता थे जो कांग्रेस और बीजेपी से टिकट ना मिलने पर नाराज हो गए थे। जिसके कारण पार्टियों के आलाकमान नेताओं को डैमेज कण्ट्रोल की प्रक्रिया अपनानी पड़ी थी। इसके लिए सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गजों ने बागियों को मनाने के लिए पूरा दम-खम लगा दिया।लेकिन कहीं ना कहीं इन पार्टियों की मैहनत जाया नहीं गई और कुछ नेताओं ने घर वापसी की। जबकि दर्जनों की संख्या में बागी नेता अभी भी कांग्रेस और बीजेपी के आधिकारिक प्रत्याशियों के लिए टेंशन बने हुए हैं। इन बागियों को मनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खुद जिम्मेदारी ली।
दरसल, टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस के 36 और बीजेपी के 33 नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया था। जिसके बाद बीजेपी रूठों को मनाने में लग गई। ऐसे में सोमवार सुबह मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोनीपत में पूर्व मंत्री कविता जैन और उनके पति राजीव जैन से मुलाकात कर उन्हें मना लिया था। वहीं राजीव जैन ने भी नामांकन वापस ले लिया। पानीपत शहरी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी को मनाने के लिए ग्रामीण सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व मंत्री महिपाल ढांडा उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने रेवड़ी से नामांकन वापस लेने और बीजेपी को समर्थन देने की मांग करि।
कहीं न कहीं नायब सैनी की मेहनत खराब नहीं गई। महेंद्रगढ़ जिले की नांगल चौधरी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सतीश सैनी ने भी अपना नामांकन वापस लेकर बीजेपी उम्मीदवार अभय सिंह यादव को समर्थन दिया ।वहीं महेंद्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बागी हेमंत शर्मा ने अपना नामांकन वापस ले लिया और बीजेपी उम्मीदवार आरती राव को समर्थन दिया है। अगर बात करें नारनौल की तो यहाँ में बीजेपी से बागी भारती सैनी ने भी नामांकन वापस ले लिया है और पार्टी में घर वापसी कर ली है।