India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini: हरियाणा में DAP की कमी को लेकर लगातार किसान आक्रोशित हैं, लगातार किसान मंडियों को जाम कर के राज्य सरकार का विरोध कर रहे हैं। कई किसानों को DAP खाद मिल जाती है तो कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। इस सब के बीच, राज्य में सत्तापक्ष और विपक्ष में बयानबाजी और वार-पलटवार जारी है। अब सीनियर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर धान एमसपी और डीएपी की कमी के मुद्दे पर हमला बोला है। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने तो CM नायब सिंह सैनी को ‘टेली प्रॉम्पटर मुख्यमंत्री’ भी कह दिया है। जिसके बाद अब CM सैनी के मिडिया सचिव का भी बयान सामने आया है।
CM Nayab Saini: ‘देश को आगे ले जाने में BJP अहम भूमिका निभा रही’, भरी सभा में बोले CM सैनी
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने DAP के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने सरकार से सवाल किया कि ‘टेली प्रॉम्पटर मुख्यमंत्री’ धान का MSP 3100 रुपये प्रति क्विंटल कब देंगे? उन्होंने भाजपा सरकार को चुनौती दी कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़, जींद, कैथल जिलों में चलकर देखेंगे तो DAP की किल्लत से मची हाहाकार और मारामारी की सच्चाई आईने की तरह उनके सामने आ जाएगी।
कांग्रेस नेता ने कहा कि सिरसा में 13,000 टन DAP की जरूरत है, लेकिन भाजपा सरकार ने सिर्फ 900 टन खाद ही दी। पानीपत में 6500 टन DAP की जरूरत है, लेकिन सरकार ने सिर्फ 360 टन DAP उपलब्ध करवाई। बाकी जिलों की स्थिति भी लगभग यही है।
पेशाब का गाढ़ा और धार कम होना है, इस बीमारी का संकेत!
वहीं, हरियाणा सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला एक बार फिर झूठ बोलकर हरियाणा के किसानों को गुमराह करने की कोशिश की है। उन्हें समझना चाहिए कि राजनीति झूठ के आधार पर नहीं चलती।
मामले में दूसरे आरोपी को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat…
ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की महिला कर्मचारियों को पसंदीदा जिलों में नौकरी देने की नीति जल्द…
पानीपत में सीसीटीवी में कैद हुई वारदात India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत…
स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहा था पीड़ित तेजधार हथियार दिखाकर धमकाया और बैग…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jalandhar News : पंजाब के जालंधर में करीब तीन 3…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Olympians Akashdeep-Monica Engagement: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है…