प्रदेश की बड़ी खबरें

Congress Candidate Jaiprakash : हम चुनाव तो जीत चुके हैं पर जोश में होश बनाए रखने की जरूरत : जयप्रकाश

  • हांसी में अनेक गांवों का किया दौरा, जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत 

India News (इंडिया न्यूज़), Congress Candidate Jaiprakash : हिसार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने अपने चुनावी दौरे की शुरुआत हांसी हलके के गांव बांडाहेड़ी से की। उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीत चुके हैं लेकिन जोश में होश बनाए रखने की जरूरत हैं।

उन्होंने बांडाहेड़ी, सोरखी, गढ़ी, मेहंदा, ढाणी मेहंदा, गीतपूरा, खरकड़ा, भाटोल रांगड़ान, भाटोल जाटान, थुराना, कुम्भा, कुम्भा खेड़ा, जमावड़ी, गंगनखेड़ी, शेखुपुरा, चददरपुल, ढाणी शोभा, सैनी पुरा, राजीवनगर, बीड़ फार्म, जग्गा बाड़ा, सुलेमान बाड़ा, दयाल सिंह कालोनी, कुलाना, भाटला, चेनत और घिराय गांवों में जनसमूह को संबोधित किया। इस दौरान लोगों ने उनका फूलमालाएं डालकर स्वागत किया। अनेक गांवों में उन्हें हरियाणवी सम्मान की पहचान पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

Congress Candidate Jaiprakash : सोरखी गांव में भारी मतों से जीत दिलाने का आश्वासन

जयप्रकाश का गांव सोरखी में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत ने कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को देसी घी के लड्डूओं से तोला और सोरखी गांव में भारी मतों से जीत दिलाने का आश्वासन दिया।

हर व्यक्ति अपने आपको जेपी समझकर चुनाव प्रचार करें

उन्होंने सोरखी में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र काफी बड़ा है और हलकों में सैंकड़ों गांव हैं। मैं भरसक प्रयास कर रहा हूं कि हर गांव में पहुंचकर आप लोगों से मिल सकूं। फिर भी हर व्यक्ति अपने आपको जेपी समझकर चुनाव प्रचार करें और हाथ का बटन दबाने की अपील करें, ताकि जेपी संसद में पहुंचकर आपकी आवाज को बुलंद कर सके।

गांव गढ़ी की चौपाल में पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश का हजारों की संख्या में पहुंची महिलाओं व पुरुषों ने गगन भेदी नारे लगाते हुए पुष्प वर्षा की। उन्होंने गढ़ी गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के हर व्यक्ति के सुख-दुख में हमेशा जेपी हमेशा तत्पर रहेगा। गांव गढ़ी के युवा नेता राजपाल नुनौच व विकास ने चांदी का मुकट पहनाकर पूरे गांव की तरफ से हजारों मतों से जीत दिलाने का भरोसा दिलाया।

कांग्रेस की लहर चल रही, भाजपा और जजपा प्रत्याशी को गांवों में घुसने नहीं दिया जा रहा

गांव सोरखी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह सरकारी तंत्र का दुरुप्रयोग कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी एकजुट है और सभी नेता व कार्यकर्ता अपने-अपने हलकों में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी। जय प्रकाश ने कहा कि भाजपा व जजपा प्रत्याशियों को गांवों घुसने नहीं दिया जा रहा। दर्जनों गांवों में बेनर व फ्लैक्स द्वारा विरोध जताया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी की हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें मजबूरन अकेले ही घूमना पड़ रहा है, वहीं कांग्रेस की गांव-गांव में लहर चल रही है।

भाजपा का मकसद सिर्फ फूट डालना

जयप्रकाश ने कहा कि भाजपा का मकसद विकास कराना नहीं बल्कि भाई को भाई से लड़ाना, जाति, धर्म, सम्प्रदाय व क्षेत्र के नाम पर राजनीति करके वोट हथियाने का रहता है लेकिन भाजपा की अब ये आपस में एक-दूसरे को लड़ाने की नीति काम नहीं आएगी।

उन्होंने कहा कि हांसी की जनता भाजपा के खिलाफ मतदान करके उसे सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि देश का बच्चा-बच्चा इस जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुका है।

भाजपा ने जनता के साथ हमेशा विश्वासघात किया

इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता के साथ विश्वासघात किया है। भाजपा के प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने, 15 लाख खाते में डालने, किसानों की आय दुगनी करने, काला धन वापस लाने एवं अन्य लोक लुभावने वायदे झूठे साबित हुए। उन्होंने कहा कि 400 पार का नारा देने वाली भाजपा ने हमेशा झूठी जुमलेबाजी की राजनीति की है।

अब की बार लोग भाजपा के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी व कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व श्रम क्षेत्र एवं युवाओं व मजदूरों का बुरा हाल है। हर वर्ग भाजपा की कार्यप्रणाली से बहुत परेशान है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, जयसिंह पाली, आप पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सोरखी, कांग्रेस नेता सुमन शर्मा, सुरेश पान्नू एडवोकेट, नरेश यादव ढाणा खुर्दवाले, राहुल मकक्ड़, मनोज राठी, योगेंद्र योगी, तेलूराम जांगड़ा, हरिराम सैनी, प्रेम सिंह मलिक, हरपाल बूरा एडवोकेट, हेमंत गुर्जर सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Haryana Politics : प्रदेश में भाजपा सरकार अल्पमत में आने के बाद विपक्ष ने मांगा राज्यपाल से समय

यह भी पढ़ें : Haryana Political Crisis : सरकार अल्पमत में, फ्लोर टेस्ट कराएं : दुष्यंत चौटाला

 

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Grap 4 in Haryana: प्रदूषण कंट्रोल के लिए सख्त कदम, Grap 4 को लेकर DC ने लगाए तंदूर जलाने पर बैन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Grap 4 in Haryana: देश की राजधानी दिल्ली और उसके…

9 mins ago

Ram Rahim: राम रहीम की बढ़ीं मुश्किलें, साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ram Rahim: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा…

37 mins ago

CM Flying Raid In Sirsa : सिरसा में सीएम फ़्लाइंग की टीम ने किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

शहर में करवाए गए विकास कार्यों की बारीकी से की जा रही है जांच गलियों…

39 mins ago

Indian Railway: अवैध वसूली के मामले में चार बुकिंग क्लर्कों पर गिरी, बड़ा रेलवे नेता भी फंसा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Indian Railway: अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर अवैध वसूली के…

55 mins ago

Bhiwani Village: हरियाणा में बदलाव की लहर, इस गांव में बेटियों की घुड़चढ़ी, समाज को दिया समानता का संदेश

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani Village: हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा गांव…

1 hour ago