India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस और बीजेपी में अब भी आर पार जैसी स्थति बनी हुई है। आपको बता दें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को बड़ा बयान दिया । और उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि राज्य में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी। साथ ही उन्होंने हरियाणा में अपराधियों को चेतावनी दी और कहा कि, या तो वो अपराध छोड़ दें या आठ अक्तूबर से पहले राज्य को ही छोड़कर चले जाएं। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कई बड़ी बातें कहीं।
दरअसल, भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा केअसौदा गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार का लक्ष्य हरियाणा को विकसित और सुरक्षित बनाना होगा।इसके अलावा भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा के अपराधियों को वार्निंग दी और कहा कि, आठ अक्तूबर को प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उससे पहले या तो अपनी आपराधिक गतिविधियां बंद कर दें या फिर हरियाणा ही छोड़ दें। इसके अलावा उन्होंने लोगों से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र जून के समर्थन में मतदान करने की अपील भी की है । और कहा, कांग्रेस सरकार का लक्ष्य हरियाणा को विकसित और सुरक्षित बनाना होगा।
भूपेंद्र हुड्डा ने वहाँ के लोगों को कांग्रेस का इतिहास बताया और कहा कि जब 2005 में कांग्रेस हरियाणा में सत्ता में लौटी, तो उसने अपराध को जड़ से खत्म कर दिया था और 10 साल तक कानून-व्यवस्था कायम रह। उन्होंने यह भी कहा कि, इससे हरियाणा की तरक्की हुई और हरियाणा विकास के मामले में देश में नंबर वन राज्य बन गया। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में बीजेपी ने हरियाणा को अपराधियों का अड्डा बना दिया है। हरियाणा अपराध के मामले में देश में नंबर वन राज्य बन गया है। हर दिन व्यापारियों से फिरौती मांगी जाती है। अपराधी बेखौफ हो गए हैं।
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…