होम / रेवाड़ी से कांग्रेसी हुए बीजेपी में शामिल तो कापड़ीवास ने यूं ली कैप्टन की चुटकी

रेवाड़ी से कांग्रेसी हुए बीजेपी में शामिल तो कापड़ीवास ने यूं ली कैप्टन की चुटकी

BY: • LAST UPDATED : August 30, 2019

रेवाड़ीः बीजेपी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को रेवाड़ी में कांग्रेस के 7 पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया. जहां बीजेपी लगातार मजबूत होती जा रही है. वहीं कांग्रेस कहीं न कहीं कमजोर होती दिख रही है. कांग्रेसी पार्षदों के भाजपा ज्वाइन करने पर रेवाड़ी से भाजपा विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैंने तो कैप्टन से भी कहा है कि भाजपा तो बहती गंगा है, कांग्रेस छोड़ भाजपा की इस गंगा में डुबकी लगा लो जीवन संवर जाएगा.

विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि जिन पार्षदों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा को ज्वाइन किया है, उन सबका पार्टी की ओर से स्वागत है. इस दौरान उन्होंने पीएम और सीएम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल की कार्यशैली से प्रभावित होकर आज हर भारतीय भाजपा का दामन थामने को आतुर है.

Tags: