India News Haryana (इंडिया न्यूज), Political Stir In Haryana : विधानसभा चुनाव से पूर्व हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर सियासी उलटफेर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने दावा किया है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार के पास बहुमत नहीं है। इसके अलावा कांग्रेस ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर विधानसभा भंग करने की मांग की। कांग्रेस ने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार के पास बहुमत नहीं है। कांग्रेस ने मांग की कि राज्यपाल राष्ट्रपति शासन लागू कर जल्द चुनाव के निर्देश दें। उल्लेखनीय है कि भूपेद्र सिंह हुड्डा और उदयभान के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।