India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Panipat News : कांग्रेस पार्टी में हमेशा यही बात दोहराई जा रही थी कि पार्टी गुटबाजी का शिकार हो रही है, जिस कारण कांग्रेस पार्टी आगे नहीं बढ़ रही, लेकिन आज समालखा (पानीपत) के ब्लू जे रेस्टोरेंट में गुटबाजी पर विराम लगा दिया गया।
दरअसल रेस्टोरेंट में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से एआईसीसी करनाल लोकसभा प्रभारी डॉ उमा शंकर व पानीपत इसराना व समालखा के प्रभारी जयंत तिवारी ने शिरकत की। काफी देर तक चली बैठक में समालखा विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के अलावा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
बैठक में करनाल लोकसभा प्रभारी डॉ उमा शंकर, जयंत तिवारी सह कोऑर्डिनेटर अखिलेश गौतम व हरियाणा प्रदेश प्रभारी रमेश मलिक ने सभी को एकता का पाठ पढ़ाया और एक दूसरे के बीच टिप्पणी करने पर विराम लगाते हुए गले लगाया, जिसमें समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर व हरियाणा कांग्रेस पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर आपस में गले मिले और टिकट चाहे किसी को मिले, लेकिन एक दूसरे के प्रति टिप्पणी नहीं होगी।
दरअसल विधायक धर्म सिंह छौक्कर व पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर एक दूसरे के प्रति फील्ड में भले ही कांग्रेस पार्टी का गुणगान कर रहे हो लेकिन टिप्पणी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बैठक में अन्य नेताओं ने भी एक दूसरे को गले लगाया और फील्ड में एकजुट होने का संकल्प लिया ताकि जनता में इस बात का संदेश जाए कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है सभी एक होकर अपनी एकता का परिचय देंगे।
इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने सभी को इस बात का पाठ पढ़ाया और विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने दिशा निर्देश दिए। इसके साथ हरियाणा मांगे हिसाब के पंपलेट भी बांटे गए। बैठक में सभी ने एक होकर अपनी एकता का परिचय दिया। जिसको लेकर अन्य कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की उनका कहना था कि यह पहली बार ऐसा हुआ जब एक दूसरे को गिले शिकवे भूलाकर मिलजुल कर संगठन को मजबूत करने व पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया, जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ना लाजमी है।
इस कदम से प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। पानीपत इसराना व समालखा के प्रभारी जयंत तिवारी ने बताया कि आज की बैठक में सभी नेताओं का कार्यकर्ताओं को बुलाया गया और गुटबाजी खत्म करके सभी को एकता का पाठ पढ़ाते हुए आपस में एक दूसरे को गले लगाया गया, जिसमें समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर व पूर्व विधायक भरत सिंह के बीच नाराजगी दूर करके मिल जुलकर काम करने को कहा गया।
वहीं हरियाणा कांग्रेस पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महासचिव एडवोकेट मोहकम छौक्कर ने बताया कि बैठक में गिले शिकवे दूर व आपसी मतभेद दूर करके मिलजुलकर काम करने को कहा गया है ऐसा पहली बार हुआ। उन्होंने कहा कि पार्टी चाहे किसी को भी टिकट दे लेकिन सभी उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए पूरा सहयोग करेंगे। यह बहुत अच्छा फैसला है आने वाले समय में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है। अब कोई दूसरे के प्रति टिप्पणी नहीं करेगा।
वहीं पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर ने बताया कि बैठक में सभी मिलजुल कर काम करेंगे, पार्टी हाईकमान जिस किसी को भी टिकट देगा, सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार का पूरा सहयोग करेंगे ऐसा फैसला आज की बैठक में लिया गया लेकिन उन्होंने भी समालखा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की हुई है। जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों का पूरा सहयोग उन्हें मिल रहा है।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया विभाग कोऑर्डिनेटर समालखा दलवीर खोखर कांग्रेस नेत्री सुनीता राज आर्य सब्जी मंडी एसोसिएशन प्रधान समालखा संजय बैनीवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री प्रकाश बंसल संदीप बैनीवाल समालखा, अनिल छौक्कर चुलकाना, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट मोहकम छौक्कर, भुनेश छौक्कर आदि मौजूद रहे।
State Level Teej Function Jind में मुख्यमंत्री ने महिलाओं और बेटियों के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा
Haryana Rajya Sabha Seat Election : हरियाणा राज्यसभा सीट के लिए चुनाव 3 सितंबर को : आयोग
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…