प्रदेश की बड़ी खबरें

CM Nayab Saini: ‘नहीं चलेगी कांग्रेस की झूठी दुकान’, धन्यवाद रैली में CM Nayab Saini ने राहुल गाँधी को जमकर धोया

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini: हरियाणा में बीजेपी की जीत के चर्चे देशभर में हैं। वहीँ नायब सैनी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री सैनी हरियाणा की जनता का शुक्रिया अदा करने अलग अलग स्थानों में रैलियां कर रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री नायब सैनी सोमवार को पिहोवा की अनाज मंडी में आयोजित धन्यवाद रैली में पहुंचे । इससे पहले सैनी ने पिहोवा की 28.62 करोड़ रुपये की चार परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की योजनाओं गिनवाईं। रैली में मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और राहुल और हुड्डा को निशाने पर लिया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

  • हुड्डा को लिया आड़े हाथों
  • नहीं चलेगी झूठी दूकान

Karan Singh Dalal: ‘देश को बर्बादी से कोई नहीं बचा सकता’, कांग्रेस नेता ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, एक बार फिर EVM को ठहराया जिम्मेदार

हुड्डा को लिया आड़े हाथों

इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा परतीखा जुबानी हमला बोला। इस दौरान उन्होेंने कहा कि हुड्डा उनकी सरकार से 10 साल के कार्यालय का हिसाब मांगते थे मगर जनता ने तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाकर उनका मुंह बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि बतौर CM मैं उनको बताना चाहता हूं कि 10 साल में उनकी डबल इंजन की सरकार ने अकेले पिहोवा के विकास के लिए 1,057 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जबकि कांग्रेस सरकार ने 353 करोड़ रुपये का काम किया था। विपक्ष किसान भाइयों को भी बरगलाने का काम कर रहा है, मगर उनकी सरकार ने एमएसपी पर किसानों की 24 फसलें खरीदने की गारंटी जारी की है।

Chaudhary Charan Singh की 122वीं जयंती के उपलक्ष्य में  मनाया किसान दिवस, मंत्री राणा ने कहा ‘किसान व कमेरा वर्ग के सच्चे हितैषी थे’ चौधरी चरण सिंह

नहीं चलेगी झूठी दूकान

इतना ही नहीं इस दौरान CM सैनी ने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा कि 2029 में भी कांग्रेसी की झूठी दुकान नहीं चलेगी। भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक की सोच के साथ समस्त प्रदेश का विकास करेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यही हमारा मूल मंत्र है और सरकार इस मूलमंत्र के सहारे ही आगे बढ़ेगी। प्रदेश में जहां उनके विधायक नहीं है, वहां प्राथमिकता से सरकार जनता के कार्य करेगी।

BSF Jawan Sunil Pehlwan Martyred : मणिपुर में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए रोहतक के बीएसएफ जवान सुनील पहलवान, मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार  

Heena Khan

Share
Published by
Heena Khan

Recent Posts

Snowfall : बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक खूब झूमे, पर्यटक स्थल सोलंग नाला में हुआ आधा फीट हिमपात

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall : सर्दियों में सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले…

20 mins ago