India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव केचलते बीजेपी और कांग्रेस लगातार उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है। दोनों ही दलों ने सूची में जातिगत समीकरणों को साधने की पूरी कोशिश की है। हरियाणा में जिन जातियों की जनसंख्या ज्यादा है, टिकट बंटवारे में उन जातियों को ज्यादा महत्व दिया गया है । कांग्रेस ने अपनी सूची में जाट, ओबीसी और एससी जातियों पर ज्यादा तवज्जो दिया है । वहीं, अगर बात करें बीजेपी की तो सत्तरूण पार्टी ने 67 उम्मीदवारों की सूची में जाट, ओबीसी, एससी के अलावा भी ब्राह्मण और पंजाबी समुदाय को भी महत्व दिया है।
जहाँ कांग्रेस सिर्फ कुछ ही जातियों पर फोकस कर रही है वहीं बीजेपी हर जाती पर फोकस करते हुए यह पारी खेल रही है। भाजपा की सूची में 19 फीसदी जाट, 12 फीसदी पंजाबी, 13 फीसदी ब्राह्मण, 20 फीसदी ओबीसी और 19 फीसदी दलितों और सात फीसदी वैश्य उम्मीदवार हैं। पहली सूची में कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं है। हालांकि भाजपा ने मेवात की मुस्लिम बहुल सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने मेवात की सभी सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। तीनों सीटों पर मौजूदा मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी ने फिर से मौका दिया है। कांग्रेस की सूची में 29 फीसदी जाट, 22 फीसदी एससी, 22 फीसदी ओबीसी, सात फीसदी मुस्लिम, सात फीसदी ब्राह्मण और नौ फीसदी से ज्यादा पंजाबी हैं।
अगर बात करें महिला वोटों को बटोरने की तो महिलाओं को टिकट देने में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक सामान है। कांग्रेस ने दो सूचियों में 12 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया है। कांग्रेस ने नारायणगढ़ से शैली चौधरी, साढ़ौरा से रेणु बाला, जुलाना से विनेश फोगाट, कलानौर से शंकुतला खटक, झज्जर से गीता भुक्कल को उम्मीदवार बनाया है। कलानौर से रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। वही बीजेपी ने भी महिला उम्मीदवार रेनू डाबला को मैदान में उतारा है। कहीं न कहीं दोनों पार्टी हर वर्ग हर समुदाय को दिन में रखते हुए इस चनाव में अपना प्रदर्शन दिखा रही है ।
Haryana Election 2024 : प्रत्याशियों के खर्च पर रखी जाए कड़ी नजर : अनुराग दुबे
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…