प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Election 2024: कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम तय करने की पकड़ी रफ्तार, आज होगी CEC की अहम बैठक

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है इंतजार है तो बस नामों की घोषणा का । अब इसी को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। आपको बता दें कांग्रेस ने भी अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी नहीं की है।अभी तक सस्पेंस बरकरार है कि आखिर कब कांग्रेस नामों की घोषणा करेगी । लेकिन ख़ास बात यह है कि करीब 40 सीटों के लिए नामों के पैनल बना लिए गए हैं, अब इन नामों को सोमवार शाम 4 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस समिति में कांग्रेस इलेक्शन कमेटी (CEC) के समक्ष पेश किया जाएगा ।

  • शैलजा और सुरजेवाला के पद का फैसला आज
  • दीपक बाबरिया ने दिया था ये बयान
  • सांसदों को नहीं दिया जाएगा टिकट

शैलजा और सुरजेवाला के पद का फैसला आज

आज CEC के हाथों में कई बड़े फैसले हैं। दरअसल, लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के चुनाव लड़ने पर फैसला सीईसी में ही हाईकमान द्वारा किया जाएगा।आपको बता दें वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था कि कोई भी सांसद विधायकी का चुनाव नहीं लड़ेगा।

वरिष्ठ नेताओं ने दीपक बाबरिया के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि इससे गलत संदेश गया कि कुमारी शैलजा और कई अन्य सांसद मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें दीपक ने बाद में अपने बयान को बदल दिया और कहा कि कोई भी सांसद सीएम बन सकता है, लेकिन शर्त यह है कि उसे विधायकों और हाईकमान का समर्थन प्राप्त हो।

Haryana Congress : बीजेपी सरकार में मुसलमानों पर हमले जारी हैं…’, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला

दीपक बाबरिया ने दिया था ये बयान

चुनाव की तैयारियों के दौरान कुछ दिन पहले कांग्रेस के हरियाणा इंचार्ज दीपक बाबरिया ने स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यह बयान दिया था कि 0-15 सीटों पर चर्चा हुई है, लेकिन अंतिम फैसला लेने में अभी कुछ दिन और लगेंगे। उन्होंने कहा था कि शनिवार तक हमारी लिस्ट तैयार हो जाएगी । आवेदनों पर भी चर्चा हो रही है। 2 हज़ार से ज़्यादा आवेदन आए हैं। उन पर चर्चा होगी और फिर हम लोग चेयरमैन के सामने वो नाम रखेंगे।और आज वो दिन है जब CEC के समक्ष कांग्रेस अपनी लिस्ट रखेगी ।

Devender Babli : कांग्रेस से टिकट मिलने की उम्मीद टूटने के बाद देवेंद्र बबली थामेंगे भाजपा का दामन

सांसदों को नहीं दिया जाएगा टिकट

इतना हो नहीं दीपक बाबरिया ने कहा यह भी कहा था कि विधानसभा चुनाव में मौजूदा कांग्रेस सांसदों को टिकट नहीं मिलेगा। किसी भी मौजूदा सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अगर कोई तत्काल आवश्यकता है तो उन्हें पार्टी अध्यक्ष खड़गे से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। सिटिंग विधायकों का टिकट तब कटेगा, अगर उनके खिलाफ एंटी इंकबेंसी होगी। उनके इस बयान से पार्टी के अंदर ही माहौल गरमा गया और सभी नेताओं ने नाराजगी भी जाहिर करी ।

Vidhan Sabha Election को लेकर पुलिस अलर्ट, गांवों व कॉलोनियों में चलाया कॉम्बिंग सर्च अभियान

Heena Khan

Share
Published by
Heena Khan

Recent Posts

CM Nayab Saini ने कालका वासियों को दी सौगात, लगभग 25 करोड़ रुपये लागत की 3 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…

8 hours ago

CM Flying ने बिना लाइसेंस के चल रहे एक क्लीनिक पर मारा छापा, आपत्तिजनक दस्तावेज और मेडिकल उपकरण जब्त 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…

8 hours ago

New Electricity Rates को लेकर जनसुनवाई 15 को, अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा की अध्यक्षता में होगी यह पब्लिक हियरिंग

सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…

8 hours ago