India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: पिछले हफ्ते सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा पर एक कांग्रेस समर्थक द्वारा दिए गए विवादित बयान पर अब सियासत गरमा गई है। जिसके चलते अब बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर है। जी हाँ बीजेपी अब कांग्रेस पर “दलित विरोधी” होने का आरोप लगा रही है। आपको बता दें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह आरोप लगाया कि, “कांग्रेस का हमेशा से दलित विरोधी एजेंडा रहा है। उन्होंने ,मिडिया से बातचीत करते हुए कहा, “सांसद कुमारी शैलजा पर की गई अभद्र टिप्पणी निंदनीय है। कांग्रेस का हमेशा से दलित विरोधी चेहरा रहा है और अशोक तंवर के साथ भी ऐसा ही हुआ था, जब वो कांग्रेस का हिस्सा थे।
वहीं पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन बिश्नोई पर निशाना साधते हुए गुप्ता ने कहा कि , ‘कांग्रेस नेताओं को हरियाणा का विकास नहीं दिख रहा है और वो झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है । बीजेपी उम्मीदवार ने पार्टी के कामकाज का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में पंचकूला में 5,000 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए गए हैं।
ज्ञानचंद गुप्ता का यह गुस्सा इसी लिए निकला क्यूंकि मंगलवार को बरवाला संभाग के गांवों में प्रचार के दौरान चंद्र मोहन ने बीजेपी पर निशाना साधा था। अपने प्रचार के दौरान मोहन ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा था कि, “बीजेपी की नीतियों से हर व्यक्ति नाखुश है। लोग इस पार्टी को उखाड़ फेंकेंगे।”बीजेपी सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए उन्होंने दावा किया, “मैं पिछले 40 सालों से पंचकूला जिले से जुड़ा हुआ हूं, मैं हर गांव से परिचित हूं। गांव के पास कोई बस स्टैंड नहीं है, तो भाजपा किस विकास की बात कर रही है। जिले के बेरोजगार युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगेज्ञानचंद गुप्ता
Haryana PM Modi’s Rally: सोनीपत में PM Modi की रैली, 26 सितंबर को हरियाणा में होगा जश्न का माहौल
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…