India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में केवल 11 दिन बाकी हैं ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच अच्छा खासा घमासान देखने को मिला है। सभी नेता एक दूसरे पर निशाना साधे हुए है।अब इसी बीच हरियाणा के कांग्रेस उम्मीदवारों द्वारा नौकरियों के लिए बोली लगाने पर कटाक्ष करते हुए, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पंचकूला में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया है। इसके अलावा भी उन्होंने कई वैसी बातें बोली जो काफी हैरान कर देने वाली हैं।
Vinesh Phogat: ‘विनेश फोगाट इस नुकसान के लिए करें भरपाई’, महिला पहलवान पर भड़के योगेश्वर दत्त
चुनाव के बीच कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पार्टी ने हमेशा भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया है। आपको बता दें धामी सोमवार को पंचकूला में थे और उन्होंने भाजपा उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता के लिए वोट मांगने के लिए कई रैलियां कीं।हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों द्वारा नौकरियों के लिए बोली लगाने पर कटाक्ष करते हुए धामी ने कहा कि कांग्रेस से यही उम्मीद की जा सकती है।उन्होंने कहा, “कांग्रेस का मतलब ही भ्रष्टाचार है। उनके उम्मीदवारों ने नौकरियों के लिए खुली बोली लगाकर उनके इरादों को उजागर कर दिया है।”