India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nayab Singh Saini: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है। जहाँ कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साढ़े हुए है वहीं बीजेपी भी कांग्रेस की हकीकत से उन्हें रूबरू करा रही है ।अब इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर भी जमकर वार किया। आइए जान लेते हैं उनकी कही हुई बातें।
Rahul Gandhi: राहुल गांधी अचानक क्यों पहुंचे करनाल के घोघड़ीपुर गांव, जानें पूरी खबर
प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने कॉंग्रेस्स पर तंजभरे अंदाज से कहा कि कांग्रेस अब बूढ़ी हो चुकी है। उनका कहने का मतलब था कि कांग्रेस को अब सत्ता से दूर रहना चाहिए। इतना ही नहीं नायब सैनी ने यह भी कहा कि “भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार में जो भ्रष्टचार और दंगे हुए हैं उनको कोई भी नहीं भूला है। उन्होंने एक घटना का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में हुआ मिर्चपुर कांड सभी को याद है।”
इतना ही नहीं बल्कि CM सैनी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पिटारा है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग के साथ झूठ बोलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र को डस्टबिन में फेंकने का काम करती थी। वहीं गन्नौर से कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप शर्मा को निशाने पर लेते हुए CM सैनी ने कहा कि उन्होंने जवानी में कोई काम नहीं किया और अब बुढ़ापे में कुलदीप शर्मा को राम नाम लेकर घर बैठने का काम करना चाहिए।
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…