India News Haryana (इंडिया न्यूज), Amit Shah Rally: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सभी पार्टियां लगातार जनसभाएं कर रही हैं और एक दूसरे पर निशाना साधे हुए हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी बिना मौक़ा गवाए कांग्रेस को निशाने पर ले लिया। दरअसल, सोमवार को कांग्रेस पर तंज करते हुए पार्टी को ‘‘दलित विरोधी’’ पार्टी बताया कहा कि उसने कुमारी शैलजा और अशोक तंवर जैसे दलित नेताओं का ‘‘अपमान’’ किया है। इतना ही नै शाह ने आरक्षण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर उन पर हमला बोला और कहा कि अगर कोई आरक्षण की रक्षा कर सकता है तो वो केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
Shakti Rani Sharma के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी
दरअसल, अमित शाह 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टोहाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। इसी दौरान शाह ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया कि , “कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी पार्टी है।” उन्होंने आगे कहा कि, “कांग्रेस ने हमेशा दलित नेताओं का अपमान किया है, चाहे वो अशोक तंवर हों या फिर बहन कुमारी शैलजा। कांग्रेस ने सभी का अपमान किया है। आपको बता दें कुछ दिनों से दलित नेता शैलजा चुनाव प्रचार से दूर नजर आए रही थीं। इसे लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शैलजा को बीजेपी में शामिल होने का न्योता दिया था, जबकि ऐसी खबरें थीं कि वो विधानसभा चुनाव के प्रचार से दूर रह रही हैं।
कांग्रेस के साथ साथ शाह ने राहुल को भी निशाना बनाया। दरअसल, आरक्षण पर राहुल गांधी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, “राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा था कि विकास के बाद आरक्षण की कोई जरूरत नहीं है। वो यानी (कांग्रेस) विकास के बाद आरक्षण हटा देंगे। शाह ने मौजूद लोगों से पूछा, “हमारा हरियाणा पूरी तरह विकसित राज्य है। आपको आरक्षण चाहिए या नहीं?” उन्होंने आगे कहा, “अगर कोई एससी और ओबीसी आरक्षण की रक्षा कर सकता है तो वो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। अमित शाह की इस टिप्पणी के बाद हरियाणा की राजनीति में भूचाल आ गया है। सभी परियां एक दूसरे पर निशाना साधते हुए वोट वसूलने का प्रयास कर रही हैं।
एक व्यक्ति जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways: पलवल से खाटू श्याम जाने वाली एक नई…
18 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लोगों में अभी से विशेष उत्साह : गीता मनीषी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dense fog: हरियाणा में इन दिनों घने कोहरे के कारण…
हरियाणा के फतेहाबाद में एक ऐसा हादसा पेश आया जो एक मासूम की बैठे बिठाए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rapid Metro: हरियाणा में परिवहन के क्षेत्र में एक नई…