होम / Mayawati On Congress: ‘बुरे दिनों में ही याद आते हैं दलित’, मायावती ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप और खोल दी सारी पोल

Mayawati On Congress: ‘बुरे दिनों में ही याद आते हैं दलित’, मायावती ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप और खोल दी सारी पोल

• LAST UPDATED : September 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mayawati On Congress: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान जातिवाद को लेकर अच्छा खासा घमासान छिड़ा हुआ है। जातिवाद के चलते सभी पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साध रहीं हैं। ऐसे में अब बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने जातिवाद को लेकर ही कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला। दरअसल, बसपा चीफ मायावती ने कहा कि,’देश में अभी तक के हुए राजनीतिक घटनाक्रमों से यह साबित होता है कि खासकर कांग्रेस और अन्य जातिवादी पार्टियों को अपने बुरे दिनों में तो कुछ समय के लिए दलितों को मुख्यमंत्री और संगठन जैसे स्थानों पर रखने की जरूर याद आती है।

  • मायावती ने कांग्रेस की खोल दी पोल
  • दलितों को इन पार्टियों से अलग हो जाना चाहिए (मायावती)

Mallikarjun Kharge Ambala Rally Today : 2 रैलियां कर पार्टी उम्मीदवारों में भरेंगे दमखम, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के बंदोबस्त

मायावती ने कांग्रेस की खोल दी पोल

आपको बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से मायावती ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि,’पार्टियां, अपने अच्छे दिनों में तो दलितों को याद करती हैं, फिर दलितों को दरकिनार कर दिया जाता है। फिर उन्होंने आएगी कहा की इनकी जगह उन पदों पर जातिवादी लोगों को ही रखा जाता है,उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि अभी हरियाणा में भी देखने के लिए मिल रहा है कि दलितों का इस्तेमाल किया जा रहा है।इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भी कांग्रेस पर हमला बोलै था और कहा था कि हुड्डा के समर्थकों ने शैलजा के बारे में कितनी बुरी बातें कही हैं। वो एक बड़ी दलित नेता हैं। हम उनका सम्मान करते हैं।

Haryana Election 2024: चमड़ी और दमड़ी में बहुत दम…’, कांग्रेस ने नहीं दिया टिकट तो भड़कीं यह नेता

दलितों को इन पार्टियों से अलग हो जाना चाहिए (मायावती)

इसके अलावा दलितों को नसीहत देते हुए मायावती ने कहा,’ऐसे अपमानित हो रहे दलित नेताओं को अपने मसीहा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर से प्रेरणा लेकर इन्हें खुद ही ऐसी पार्टियों से अलग हो जाना चाहिए और अपने समाज को फिर ऐसी पार्टियों से दूर रखने के लिए उन्हें आगे भी आना चाहिए।उन्होंने इसकी वजह देते हुए कहा कि, परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने देश के कमजोर वर्गों के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान की वजह से अपने केन्द्रीय कानून मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया था।

Haryana Assembly Elections: कुमारी सैलजा के बीजेपी में शामिल होने पर अनिल विज ने दिया ऐसा जवाब, जानें क्या कहा