प्रदेश की बड़ी खबरें

Congress Manifesto Election 2024 : मीडिया पर मेहरबान हुई कांग्रेस, जानिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या पत्रकारों के लिए खास 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Manifesto Election 2024 : चुनावों घोषणा पत्र में हर दल हर वर्ग को साधने की कोशिश करता है, लेकिन कुछ वायदे सिर्फ चुनावी घोषणाओं तक ही सीमित रह यह जाते है। वहीं बुधवार को जारी कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र से पता चलता है कि राजनीतिक दल 2024 के विधानसभा चुनाव में पत्रकारों को भी लुभाने का भी प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर से जारी अपने पहले घोषणा पत्र में पत्रकारों के लिए कैशलेस इलाज और पेंशन राशि में वृद्धि करने की घोषणा के साथ ही राष्ट्रीय समाचार पत्र में 20 साल का अनुभव रखने वाले पत्रकार को बिना मान्यता के भी पेंशन का पात्र मानने का ऐलान किया गया है।

Congress Manifesto Election 2024 : घोषणा पत्र में पहली बार दिखा मीडिया

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में किसी राष्ट्रीय राजनीतिक दल के घोषणा पत्र में पहली बार मीडिया की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। हालांकि इससे पहले जेजेपी की ओर से 2019 के विधानसभा चुनाव में जारी किए अपने घोषणा पत्र में मीडिया के लिए कुछ वादे किए गए थे। बीजेपी, जेजेपी, इनेलो समेत अभी कई राजनीतिक दलों की ओर से घोषणा पत्र जारी किए जाने बाकी है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस के बाद इन राजनीतिक दलों की ओर से मीडिया के लिए क्या-क्या घोषणाएं की जाती हैं ?

पत्रकारों के लिए कभी किसी दल ने इतना नहीं सोचा

पत्रकारों के लिए हालांकि पहली बार किसी दल अपने घोषणा पत्र में जगह दी है। इससे पहले पत्रकारों के लिए कभी किसी दल ने इतना नहीं सोचा। वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भी पत्रकारों के लिए घोषणा नहीं थी, बाद 2016 में भाजपा सरकार ने मान्यता प्राप्त और 20 साल लगातार पत्रकारिता का अनुभव रखने वाले पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू की थी। वहीं चुनाव की घोषणा से पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज होने पर पेंशन राशि रोके जाने के फैसले को खत्म करने के अलावा एक ही परिवार में दो पत्रकार होने पर दोनों को पेंशन का हकदार घोषित करने की बात कही थी।

टोल टैक्स में छूट की मांग पत्रकार काफी समय से कर रहे

उल्लेखनीय है कि मीडिया वेलबींग एसोसिएशन MWA (रजिस्टर्ड) की ओर से काफी लम्बे समय से पत्रकारों के हितों को लेकर मांगे उठाई जा रही थी। एसोसिएशन की मांग एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने कहा कि पत्रकारों को टोल टैक्स में छूट देने के अलावा पेंशन की राशि को 15 हजार रुपए मासिक से बढ़ाकर 30 हजार रुपए करना चाहिए। पत्रकारों को कैशलेस मेडिकल सुविधा मिलनी चाहिए। कांग्रेस के घोषणा पत्र से पत्रकारों की इस समस्या का समाधान तो होता दिख रहा है, टोल टैक्स में छूट की मांग पत्रकार काफी समय से कर रहे हैं।

ये भी है एसोसिएशन की मांग

मासिक अखबार और मैगजीन छापने वाले पत्रकारों जिनकी मान्यता हरियाणा सरकार ने रोकी हुई है, वह सीए सर्टिफिकेट के आधार पर जारी की जाए। मीडिया को टोल फ्री सुविधा मुहैया करवाई जाए। मीडिया से जुड़े हुए लोगों के बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल एजुकेशन और सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत का आरक्षण देने का प्रावधान शुरू किया जाना चाहिए। इसके साथ ही पत्रकारों पर दर्ज झूठे मामले भी रद्द होने चाहिए। वेलबींग एसोसिएशन के अलावा अन्य संगठनों की ओर से पत्रकारों के हित में इन मांगों को समय-समय पर उठाने का काम किया जाता रहा है।

Congress Manifesto : कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र किया जारी, जानें कौन-कौन से वादे किए

Haryana Assembly Election: ‘भाजपा के लिए लड़ रहे चुनाव…’, भूपेंद्र हुड्डा ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

CM Nayab Saini ने कालका वासियों को दी सौगात, लगभग 25 करोड़ रुपये लागत की 3 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…

18 mins ago

CM Flying ने बिना लाइसेंस के चल रहे एक क्लीनिक पर मारा छापा, आपत्तिजनक दस्तावेज और मेडिकल उपकरण जब्त 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…

33 mins ago

New Electricity Rates को लेकर जनसुनवाई 15 को, अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा की अध्यक्षता में होगी यह पब्लिक हियरिंग

सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…

52 mins ago