होम / Rao Inderjit Singh Filed Nomination : हार के डर से कांग्रेस को गुरुग्राम में नहीं मिल रहा प्रत्याशी : सैनी

Rao Inderjit Singh Filed Nomination : हार के डर से कांग्रेस को गुरुग्राम में नहीं मिल रहा प्रत्याशी : सैनी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 29, 2024

संबंधित खबरें

  • गुरुग्राम ने राव साहब को 8 लाख वोटों से जिताने का संकल्प लिया : मुख्यमंत्री
  • राहुल गांधी भी सुरक्षित सीट की तलाश कर रहे : नायब सैनी
  • सीएम नायब सैनी की उपस्थिति में राव इंद्रजीत सिंह ने भरा नामांकन
India News (इंडिया न्यूज), Rao Inderjit Singh Filed Nomination : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ खोखली नारेबाजी करती है। कांग्रेस के पास कहने और बताने के लिए कुछ भी नहीं है। कांग्रेस का काम सिर्फ विरोध करना रह गया है। उन्होंने कहा कि अब चुनाव में कांग्रेस फिर झूठ का सहारा ले रही है। सैनी ने कहा कि जनता को कांग्रेस की झूठ और लूट की राजनीति से बचना है और बचाना है। सीएम सैनी सोमवार को गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद  आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां सैनी ने राव इंद्रजीत सिंह की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम के लोगों की समस्याओं का समाधान किया, गुरुग्राम को बदला है। उन्होंने सभी लोगों से राव इंद्रजीत सिंह को 8 लाख से ज्यादा वोटों से जिताने का आग्रह किया।

Rao Inderjit Singh Filed Nomination : भाजपा की नीयत और नीति दोनों ठीक है

कांग्रेस को घेरते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि 55 सालों से कांग्रेस ने देश के लोगों और किसानों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गैस सिलेंडर के लिए लोगों को लाइन में खड़ा किया, लेकिन नरेंद्र मोदी ने लोगों के साथ न्याय किया और लाइन को खत्म करने का काम किया। सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार की नीयत और नीति दोनों ठीक है। पीएम मोदी ने देश को जोड़ने का काम इन दस सालों में किया है। राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए सैनी ने कहा कि 2014 में अमेठी की जनता ने राहुल गांधी को सबक सिखाया था। 2019 में राहुल गांधी केरल की वायानाड लोकसभा सीट पर चले गए और आज स्थिति यह है कि वह केरल की इस सीट को भी अपने लिए सुरक्षित नहीं मानते हैं और कोई नई जगह तलाश रहे हैं। चुनाव में 26 दिन बचे हैं और कांग्रेस गुरुग्राम में अपना उम्मीदवार तक तय नहीं कर पा रही है।

मैं खुश किस्मत हूं कि मेरे लिए पूरी पार्टी वोट मांग रही है : राव इंद्रजीत सिंह

केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मैने कभी आप लोगों द्वारा दी गई ताकत का दुरुपयोग नहीं किया और आगे भी जो ताकत आप लोगों द्वारा दी जाएगी उसका प्रयोग भी देश और प्रदेश की तरक्की के लिए होगा। राव ने कहा कि जो कार्य 10 सालों में नहीं करा पाया, वादा करता हूं कि अगले पांच सालों में पिछले 10 सालों की सारी कसर पूरी कर दूगा। राव इंद्रजीत सिंह ने सीएम नायब सैनी समेत तमाम भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का नामांकन के अवसर पर साथ देने के लिए शुक्रिया अदा किया। यहां राव ने कहा कि मुझे इतनी खुशी है कि भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ता आज मेरे साथ है और मेरे लिए वोट मांग रहे हैं। मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बोलते हुए राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश का ऐसा कोई कोना नहीं जहां विकास कार्य नहीं कराए गए हों।

जिन्होंने राम के निमंत्रण को ठुकराया, जनता उन्हें इस बार भी ठुकरा देगी : रामबिलास शर्मा

पूर्व मंत्री एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामविलास शर्मा ने कहा है कि मेवात के अधिकांश लोग सूर्यवंशी और चंद्रवंशी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज तक गुरुग्राम से उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है क्योंकि यह किसी की आंखों पर पट्टी बांधकर बलि का बकरा तैयार करती है और गुरुग्राम लाकर जब उसकी आंखों की पट्टी खोलती है तो वह भाग जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राम के अस्तित्व को नकारा और अब प्राण प्रतिष्ठा के समय जब उन्हें निमंत्रण दिया गया तो उन्होंने निमंत्रण को भी ठुकरा दिया। देश की जनता अब उन्हें ठुकराने का काम करेगी।

राव इंद्रजीत सिंह ने भरा नामांकन, सीएम नायब सैनी, डा. बनवारी लाल भी रहे मौजूद

कांग्रेस जहां गुरुग्राम में अपने प्रत्याशी की घोषणा भी नहीं कर पाई है, वहीं भाजपा के प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने अपना नामांकन दाखिल भी कर दिया। भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ नामांकन भरने निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। यहां राव इंद्रजीत सिंह ने निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव को अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल, आरती राव और पूर्व विधायक जाकिर हुसैन भी मौजूद रहे।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT